सलमान असलम
बहराइच जनपद में मिहींपुरवा के राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज प्रांगण बभनिया फांटा तहसील मोतीपुर/मिहींपुरवा में विशाल जनसभा रैली का किया आयोजन।
सुहेलदेव भारत समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
ओमप्रकाश राजभर ने किया विशाल जनसभा को संबोधित।
भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए किया तीखा कटाक्ष व व्यंग।
बोले प्रदेश में बहुआयामी विकास कहां खो गया? नौकरी कहां गायब हो गई? रेलवे क्यों बिक गया? आज दिनांक 9 दिसंबर 2021 को सपा सरकार में रहे पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने जनपद बहराइच अंतर्गत तहसील मिहींपुरवा के बभनिया फांटा में की विशाल रैली।
उमडा काफी अधिक जनसैलाब। संबोधन के तहत उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए प्रदेश के बहुआयामी विकास पर कैसे तंज।
उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार बनते ही हम शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, व गरीबों के उन्मूलन के प्रति अन्य विकास, गरीब कृषकों, बेरोजगारों को कार्य दिलाने, पढ़े लिखों नौजवानों को नौकरी दिलाने पर विशेष कार्य करेंगे।
उपरोक्त कार्यक्रम में सपा पार्टी से के के ओझा, रमेश गौतम, व जनअधिकार पार्टी समर्थित काफी कार्यकर्तागण एस बी एस पार्टी के हजारों कार्यकर्ता भी रहे मौजूद। जहां वर्तमान सरकार पर तंज कसते हुए अपनी सरकार आने पर राजभर ने लोगों को दिया प्रत्येक क्षेत्र में कार्य करने का आश्वासन। हजारों हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व भीड़ रही उपस्थित।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ