श्याम त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) चोरों नें घर का ताला तोड़ कर नगदी सहित लाखों के सामान किया पार । पीड़ित नें शक के आधार पर गांव के एक व्यक्ति के खिलाफ दी तहरीर।
थाना क्षेत्र के हरिवंश पुर के चकमखा गांव निवासी राम अचल पुत्र राम धनी नें थानें पर दी गई तहरीर में बताया कि सोमवार की रात्रि में उनके घर के दरवाजे का ताला तोड़ कर घर में घुसे चोरों ने 67 हज़ार रुपए नगद,सोने की दो जोड़ी झुमकी,दो चांदी की कमरबंद,दो मंगलसूत्र,दो जोड़ी पायल,दो अंगूठी,तथा पांच जोड़ी विछिवा उठा ले गए।
पीड़ित नें बताया कि घटना की रात्रि को वह अपना गन्ना लेकर शुगर मिल गया था।घर में सिर्फ उसकी बहू व छोटे बच्चे ही थे। सुबह पीड़ित चोरी की जानकारी हुई।
पीड़ित राम अचल ने बताया कि उन्हे पूरा शक है कि यह चोरी गांव के एक व्यक्ति ने की है। प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज शमशेर बहादुर सिंह नें बताया कि तहरीर मिली जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ