भ्रमण के दौरान पुलिस कप्तान ने बच्चों को मास्क पहनाकर कोविड-19 के नियमों का पालन करने हेतु किया जागरूक
बी पी त्रिपाठी
गोण्डा 30 दिसम्बर। शासन द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन के दृष्टिगत नाईट कर्फ्यू का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने देर रात्रि में स्वयं शहर क्षेत्र में निकलकर नाईट कर्फ्यू की स्थिति का जायजा लिया।
रोड पर कुछ आने जाने वाले लोगो को नाईट कर्फ्यू के बारे में जानकारी देकर इसका शत-प्रतिशत अनुपालन करने हेतु बताया, साथ ही ,मास्क न धारण करने वाले व्यक्तियों को मास्क भी वितरित किया, इसी दौरान एक राहगीर जिनके बच्चे का जन्म अस्पताल में हुआ था, को पुलिस अधीक्षक ने कोविड-19 के नियमों का पालन करने व मौजूद बच्चो के साथ संवाद कर मास्क पहनाते हुए बिस्किट चॉकलेट खिलाते हुए बधाई दी तथा अन्य समस्त व्यक्तियों को इसका शत प्रतिशत अनुपालन करने हेतु बताया।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ