वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। कोतवाली लालगंज के सगरा सुंदरपुर बाजार मे व्यापारी मदन केसरवानी के पुत्र अंशू की हत्या से परिजनों मे बुधवार को भी कोहराम दिखा।
हालांकि पीएम होने के बाद मंगलवार को ही परिजनों ने अंशू का अंतिम संस्कार कर दिया था। इस बीच बुधवार को सपा नेता संजय पाण्डेय व्यापारी के घर पहुंचे और मदन को पुत्र के निधन पर ढंाढ़स बंधाया।
सपा नेता संजय पाण्डेय ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए शोकाकुल परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
इस दौरान कस्बे के व्यापारियों के साथ सपाईयों का भी जमघट दुःखद तस्वीर लिये नजर आया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ