बी पी त्रिपाठी
इटियाथोक (गोण्डा) 29 दिसम्बर। अज्ञात कारणों से लगी आग में 66 वर्षीय महिला की जलकर दर्दनाक मौत हो गयी।
जिले के थाना क्षेत्र इटियाथोक अंतर्गत ग्राम पंचायत रमवापुर गोविंदा निवासी गंगा जली पत्नी बनारसी (66) घर के अंदर मडहा में सो रही थी।
मंगलवार की देर रात अज्ञात कारणों से मडहे में आग लग गई। परिजनों व ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया गया।
मडहे मे लेटी 66 वर्षीय गंगा जली आग की लपटों में आकर काफी झुलस गई थी जिनको परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा था, बुधवार की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ