यज्ञ नारायण त्रिपाठी
मोतीगंज गोंडा।। रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की हुई मौत।
उक्त घटना गोंडा बस्ती रेल प्रखंड पर बरुआचक मोतीगंज रेलवे स्टेशन के मध्य सिसवरिया गांव के पास आज करीब सुबह 6 बजे उस समय घटी जब सिसवरिया गांव निवासी जुमाई की पत्नी आसमां खातून (45) सुबह शोच के लिए रेलवे ट्रैक के तरफ गई थी कि वापस आते समय अचानक ट्रेन आ जाने से उक्त महिला ट्रेन के चपेट में आ गई।
जिससे महिला की मौत हो गई। और उसका क्षत विक्षत शव काफी दूर तक फैल गया।
उक्त घटना की सूचना मृतका के पति जुमाई ने मोतीगंज थाने पर दी ।
घटना की सूचना पाते ही मोतीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार व कहोवा चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार गौतम हेड कांस्टेबल प्रमोद सिंह कांस्टेबल प्रदीपसहित पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया
और शव का पंचनामा भरकर गोंडा मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ