ब्लॉक की अलग अलग न्याय पंचायतों से आये बच्चो ने टीएलएम के माध्यम से किया जागरूक
बालिका शिक्षा से ही शिक्षित होगा समाज-रामतिलक वर्मा बीईओ
कमलेश जयसवाल
खमरिया खीरी:बालिकाओं को शिक्षा के प्रति आकर्षित करने के लिए बुधवार को तहसील क्षेत्र में अलग अलग खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों और अभिभावकों का ब्लाक स्तरीय "नारी शिक्षा चौपाल" कार्यक्रम का आयोजन धौरहरा बीआरसी व ईसानगर ब्लॉक की बीआरसी खमरिया के बीबीएलसी इंटर कालेज परिसर में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने माता सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जहां मौजूद बच्चों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी के चेहरों पर मुस्कान विखेर दी।
बुधवार को तहसील क्षेत्र के धौरहरा बीआरसी केंद्र पर बीईओ रामतिलक वर्मा व ईसानगर ब्लॉक के ब्लॉक संसाधन केंद्र खमरिया के बीबीएलसी इण्टर कालेज में खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित ब्लॉक स्तरीय "नारी शिक्षा चौपाल" में मुख्य अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जिसमें
अभिभावकों को बच्चों के साथ समय बिताने, शैक्षणिक गृह कार्य पूरा कराने और लिखित कार्य के माध्यम से अभ्यास कराने के लिए प्रेरित किया गया।
उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी धौरहरा रामतिलक वर्मा ने अपने संबोधन में बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए बताया कि बालिकाओं की शिक्षा से ही शिक्षित होगा समाज वहीं ईसानगर के बीईओ अमित कुमार वर्मा ने बालिका शिक्षा पर जोर देने के साथ साथ कहा कि कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई को हुए नुकसान की भरपाई में अभिभावकों का प्रयास एक बहुत ही सराहनीय कदम है।
शिक्षणेत्तर गतिविधियों में तेजी लाने के लिए पढ़ाई के प्रति अलग-अलग विधाओं को विद्यालय के अध्यापकों को अपनाना होगा।
साथ ही अध्यापकों को बालिकाओं की शिक्षा पर जोर देने की बात के साथ साथ 100 प्रतिशत नामांकन व ठहराव पर जोर देने की बात भी कही।
बीआरसी केंद्र व विद्यालय परिसर में क्षेत्र की समस्त न्याय पंचायतों के कम्पोजिट विद्यालय के पहुचें बच्चों द्वारा मिशन नारी शक्ति से सम्बंधित अलग अलग स्टाल लगाकर प्रदर्शनी के माध्यम से बालिकाओं की शिक्षा व सुरक्षा की जानकारी भी दी गई। जो आकर्षण का केंद्र बनी रही।
वहीं शिक्षा चौपाल में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के बच्चों ने बेटियों में होने वाले भेद भाव को लेकर अपनी प्रस्तुति दी तो पूरा पंडाल करतल ध्वनि से उनका हौसला बढ़ाया।
चौपाल में उपस्थित जन समूह के सामने वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा नारी सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं ( प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, कन्या सुमंगला योजना, वन स्टॉप सेंटर, समेकित बाल संरक्षण योजना, महिला सामथ्य योजना, यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना, गोपालक योजना, बीसी सखी योजना और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना ) आदि के बारें में विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर न्याय पंचायतो के स्कूलों के साथ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से मीना मंच की पॉवर ऐंजल ने नारी सुरक्षा को लेकर कई कार्यक्रम पेश किए जिसको देख मौजूद शिक्षक,अभिभावक भाव विभोर हो गए।
इस दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप वर्मा,उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ राजेश यादव समेत शिक्षक मो.आमीन,
दीपक कुमार,सरोजनी देवी,विमल वर्मा,देशराज,दिनेश मोहन पाण्डेय, उपासना प्रजापति,अरुण कुमार,प्राची मिश्रा,विनय वर्मा समेत अन्य अध्यापक,अभिभावक व पॉवर एंजल मौजूद रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ