Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:जीवन अमूल्य है,दुर्घटना से देर ही भली:विधायक

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित हुई प्रतियोगिता

प्रतिभागियों छात्र-छात्राओं में वितरित किया गया प्रमाण पत्र

एसके शुक्ला

प्रतापगढ़। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा को लेकर सड़क सुरक्षा का तृतीय सप्ताह का आयोजन एआरटीओ सुशील कुमार मिश्र के आयोजकत्व में हुआ।


आरटीओ कार्यालय से जनपद स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक सदर राजकुमार पाल ने किया।इस मौके पर सम्बोधित करते हुए सदर विधायक राजकुमार पाल ने कहा कि समय बहुमूल्य है,जीवन अमूल्य है।

उन्होंने कहा कि दुर्घटना से देर भली, थोड़ा सा समय बचाने के लिए तेज रफ्तार में यात्रा न करें। चार पहिया वाहन चलाते समय सभी को सीट बेल्ट अवश्य लगा कर चलना चाहिए।


 उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन पर हेलमेट अवश्य लगाएं और साथ में बैठे हुए व्यक्ति को भी हेलमेट अवश्य लगना चाहिए जिससे कि दुर्घटना होने पर हमारी सुरक्षा हो सके।



इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र नाथ शुक्ल ने कहा कि वाहन को चलाते समय मोड़ पर अवश्य ध्यान दें,वाहन पर क्षमता से अधिक सवारी को न बैठये,जिससे कि अपनी और सवारी की सुरक्षा रहे। 


कार्यक्रम का संचालन डॉ मोहम्मद अनीस ने किया। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।



इस मौके पर सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों में विशेष सहयोग के लिए प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में  विधायक द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए शपथ भी दिलाई गई व प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 


इस मौके पर प्राचार्य विंध्याचल सिंह,परमानंद मिश्रा,ट्रक ट्रांसपोर्ट अध्यक्ष विजय सिंह,एस बीएल सरोज, अभय सिंह,संतोष सिंह,संदीप, बृजेश, अजय यादव, रामेश्वर पाल व एआरटीओ ऑफिस के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे