ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। जिले के मनकापुर सुरक्षित विधानसभा सीट से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव विजय पासवान को चुनावी मैदान में उतार सकते हैं।
लखनऊ में अखिलेश से मुलाकात के बाद विजय मनकापुर सुरक्षित क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं। उनकी सक्रियता से पार्टी के संभावित प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ गई है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व मनकापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के तुरकौली गांव निवासी विजय पासवान की लगातार मुलाकातों, सोशल मीडिया पर छाई तस्वीरों और विधानसभा क्षेत्र में पोस्टरवार, वॉलपेंटिंग व चौपाल जैसे कार्य की चर्चा क्षेत्र में है।
इन दोनों नेताओं की मुलाकात शोसल मीडिया पर भी छाई हुई है। कयास लगाया जा रहा है कि ये मुलाकातें व फोटो सेशन से मनकापुर विधानसभा से विजय पासवान की सपा उम्मीदवार की उम्मीदवारी पक्की मानी जा रही है।
मनकापुर विधानसभा में जगह-जगह व चौक चौराहों पर विजय पासवान का बैनर-पोस्टर छाया हुआ है। जनसंपर्क और चुनावी प्रचार-प्रसार ने भी जोरों पर धमाल मचा रखा है। मनकापुर सुरक्षित विधानसभा सीट से विधायक पद के लिए वर्ष 2012 में विजय पासवान मैदान में उतर चुके हैं।
चुनाव के बाद ही उन्होंने सपा का दामन लखनऊ जाकर पूर्व सीएम की मौजूदगी में थाम लिया और तभी से सपा की नीतियों का गुणगान और जनता की सेवा करते आ रहे हैं।
मौजूदा समय में मनकापुर सुरक्षित विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवारों का उतार-चढ़ाव जारी है। पूर्व विधायक बाबू लाल कोरी की बेटी संतोष कुमारी के साथ ही पूर्व विधायक रामविशुन आजाद भी अपना-अपना प्रचार-प्रसार करने में जुटे हुए हैं।
रामविशुन आजाद व संतोष कुमारी सूबे के पूर्व कृषि मंत्री कुवंर आनंद सिंह से टिकट के लिए पूरी अपेक्षा रखते हैं, वहीं अन्य संभावित प्रत्याशियों की भी मनकापुर नरेश से अपेक्षाएं हैं। लेकिन टिकट तो सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को देना है।
जनचर्चा यह भी है कि राजा आंनद सिंह सपा में हैं तो उनके पुत्र कुंवर कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया भाजपा से सांसद हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि यह बात सपा सुप्रीमो कैसे हजम कर पायेंगे?
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ