अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज मे आजादी के 75 वें वर्ष मे आयोजित अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजकत्व में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्पार्ण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
कार्यक्रम के संयोजक व राष्ट्रीय सेवा योजना के मुख्य कार्यक्रमाधिकारी डॉ राजीव रंजन ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उन्हें स्वावलंबी और कर्मठ बनने की प्रेरणा दी तथा राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देकर शहीद होने वाले सभी अमर सेनानियों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने अपने उद्बबोधन के पूर्व सभी अभ्यागतो का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया । विशेष रूप से मुख्य वक्ता मनोज कुमार के प्रति प्रणति निवेदित करते हुए उनका अभिनंदन किया।
देश एवं राष्ट्र के विकास में युवाओं की भूमिका विषयक इस गोष्ठी के मुख्य वक्ता के रूप में पधारे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक मनोज कुमार ने अपने भाषण में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के उद्देश और महत्व पर प्रकाश डालते हुए भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद हुए राष्ट्र भक्तों के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए भारत के इतिहास में वर्णित अनेक विसंगतियों पर प्रकाश डाला ।
उन्होंने सही स्थित का परिज्ञान कराते हुए युवाओं से राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पित होकर अपने कौशल को प्रदर्शित करने का आवाहन किया। कार्यक्रम में मौजूद रसायन शास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने युवाओं को उद्बबोधित करते हुए उन्हें नौकरी के लिए लालायित ना होकर नौकरी देने वाले के रूप में प्रतिष्ठा प्राप्त करने की ओर अग्रसर होने का आवाहन किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडे ने छात्र-छात्राओं एवं स्वयं सेवक व स्वयं सेविकाओं को राष्ट्र निर्माण के प्रति जागरूक रहकर आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी और उन में राष्ट्रीय भावना को जागृत करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं अन्य सभी सहभागी अध्यापकों, छात्र-छात्राओं एवं स्वयं सेवक व स्वयं सेविकाओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्होंने अमर शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। विचार गोष्ठी में भी स्वयंसेवक व स्वयं सेविकाओं ने भी अपने विचार रखे ।
दिव्यांशी मिश्रा ने राष्ट्र निर्माण में युवा शक्ति विशेष ऊर्जा के रूप में उभरी है जिसमें महिला शक्ति का विशेष योगदान है।
कीर्ति उपाध्याय ने स्वामी विवेकानंद जी के सपनों के भारत की व्याख्या करते हुए" उठो जागो और लक्ष्य की तरफ अग्रसर रहो" मंत्र को दोहराया।
आतिफ ने युवा मतलब ऊर्जा, उर्जा मतलब कार्य क्षमता, कार्यक्षमता मतलब उत्पादकता, जब कार्य सही गति में होती है तब राष्ट्र की उन्नत होती है।
प्रकाक्षा तिवारी ने युवा शरीर से नहीं वरन मन से होते हैं, हमारी दृढ इच्छाशक्ति से राष्ट्र निर्माण संभव होता है।
इस अवसर पर सौम्य अग्रवाल, पूर्व विभागाध्यक्ष बीएड डॉक्टर ए के सिंह, विभागाध्यक्ष राजनीति शास्त्र डॉक्टर प्रखर त्रिपाठी, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमाधिकारी डॉक्टर आशीष कुमार लाल, डॉ राम रहीस, डॉक्टर आलोक शुक्ला, डॉक्टर आजाद सिंह, प्रभारी बी कॉम डॉक्टर के के सिंह, विपिन तिवारी, डिकल यादव सहित कई अन्य वक्ता तथा छात्र छात्राएंं मौजूद थी । कार्यक्रम का सफल संचालन कैप्टन डॉक्टर देवेंद्र चौहान द्वारा किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ