BALRAMPUR:मॉडर्न इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजित | CRIME JUNCTION BALRAMPUR:मॉडर्न इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजित
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR:मॉडर्न इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजित


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के बलरामपुर मॉडर्न इंटर कॉलेज सभागार में गुरुवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । 


प्रदर्शनी के माध्यम से छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर प्रदान किया गया ।



जानकारी के अनुसार 30 दिसम्बर को माध्यमिक शिक्षा विभाग के निर्देश पर बलरामपुर मॉडर्न इन्टरकालेज बलरामपुर में जूनियर तथा सीनियर वर्ग में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन विद्यालय के आदित्य कुमार चतुर्वेदी हाल में आयोजित किया गया। 


प्रदर्शनी में कक्षा 9 व 10 के जूनियर वर्ग में 11 एवं कक्षा 11 व 12 सीनियर वर्ग में 30 सहित कुल 41 मॉडल प्रदर्शित किए गए। 


प्रदर्शनी में प्रस्तुत किए गए मॉडलों में जैव विविधता, सेटेलाइट, अंतरिक्ष, पर्यावरण संरक्षण, परिवहन, ओजोन, प्रदूषण नियंत्रण, विद्युत तकनीकी में विकास सहित कुल 41 मॉडल निरीक्षकों ने मूल्यांकित किया। 


एम एल के पी जी कालेज के अवकाशप्राप्त वनस्पति विज्ञान प्राध्यापक डॉ जीपी तिवारी एवं भौतिकी विभाग के डॉ पी के सिंह मुख्य निर्णायक रहे ।



प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत विज्ञान के मॉडल व नवाचार में नए आयाम पर एक से एक प्रस्तुति ने निर्णायकों को निर्णय लेने पर समस्या खड़ी कर दी। 


निर्णायकों ने जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान कक्षा 9 के आशुतोष मिश्र को इनके वैकल्पिक ऊर्जा प्रबंधन को को प्रदान किया गया। द्वितीय स्थान पर कक्षा 9 की ही कु. पलक दुबे को इनके मॉडल जीव विज्ञान के महत्व एवं वरीशा जैनब के मॉडल जैव विविधता को संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ । 


तृतीय स्थान पर कक्षा 9 की छात्रा अमृतांशी पांडेय व श्रीया दुबे के वैकल्पिक ऊर्जा मॉडल को प्राप्त हुआ। वहीं सीनियर संवर्ग में प्रथम स्थान पर 12 की छात्रा कु हर्षिता गुप्ता को इनके मॉडल कम्युनिकेशन तकनीकी को , द्वितीय स्थान, कक्षा 12 ब के राजन तिवारी को मॉडल सड़क प्रबंधन पर अभिनव प्रयोग एवं तृतीय स्थान पर कक्षा 12 के साध्वी तिवारी वातावरणीय जल संरक्षण को , विपाशा साहू, अस्मित कश्यप, विशाल त्रिपाठी, प्रियांशी मिश्रा, सोनी कुशवाहा एवं कु रिया सिंह को संयुक्त रूप दिया गया। 


निर्णायकों ने कहा विद्यार्थियों की बहुत बेहतरीन प्रस्तुति रही।इसमे निर्णय लेना भी काफी मुश्किल रहा।उन्होंने कहा कि ऐसे प्रतिभावान प्रतिभागियों को इनके शिक्षकों और आयोजक को बहुत बहुत बधाई । 


ऐसे ही प्रयोगों से देश मे युवा वैज्ञानिकों की नई पौध डाली जा सकती है।आज हमारा देश विज्ञान के हर क्षेत्र में नित नए आयाम हासिल कर रहा है। 


उसमें यह एक बहुत बेहतरीन कार्य है मा. शिक्षा विभाग और इससे जुड़े अधिकारी बधाई के पात्र हैं। विजयी प्रतिभागी 19 जनवरी को जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। 


इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक जितेंद्र सिह तोमर ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए कहा की हमारे विद्यालय के विद्यार्थी मेहनत और लगन के बल पर आज इसरो ,भाभा सहित तमाम वैज्ञानिक संस्थानों से जुड़कर देश की सेवा कर रहे हैं। 


उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे प्रतिभागी जिनका चयन अंकों के कम आने से नही हो सका है उन्हें हताश होने की जरूरत नही है। आपका प्रयास शानदार रहा। आप सभी को बधाई ऐसे प्रयास होते रहना चाहिए।



कार्यक्रम के संयोजक प्रधानाचार्य हेमन्त कुमार तिवारी ने इस सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम प्रभारी विज्ञान शिक्षिका डॉ शुचिता चौहान, भुनेश्वर पांडेय, एसपी शुक्ला, जेपी शुक्ला एवं शिक्षक टीएन मिश्रा का आभार जताते हुए कहा कि विद्यालय में विज्ञान ,खेलकूद, कला, मेहन्दी व रंगोली सहित वादविवाद जैसी प्रतियोगिताएं समय समय पर आयोजित कर विद्यालय के बच्चों का सर्वांगीण विकास करने का प्रयास किया जाता रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे