बी पी त्रिपाठी/प्रदीप शुक्ला
गोंडा।मेंहनौन विधानसभा के तहत इटियाथोक बिकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत अयाह गांव से वेदपुर जाने वाली मुख्य सड़क बदहाल हो गई है।
हल्की बारिश होते ही सड़क के गड्ढों में पानी भर जाता है और आवागमन में दिक्कतें होती हैं। दिनों दिन सड़क की स्थिति और भी बिगड़ती जा रही है। अनेको गड्ढों के कारण इस सड़क पर लोगो का चलना अब मुश्किल हो रहा है।
यह मुख्य मार्ग होने के कारण इस पर आवागमन खूब है, लेकिन निर्माण नहीं होने स्थिति बदतर होती गई। सड़क के गड्ढे दुपहिया वाहन चालकों के लिए खतरा बन चुके हैं।
आपको बता दे कि अयाह गांव के शिव मंदिर से लेकर वेदपुर प्राइमरी स्कूल तक यह सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है।
करीब दो किमी लंबी इस सड़क की गिट्टियां उखड़कर इधर उधर बिखर गई गई।
मिली जानकारी के अनुसार करीब पांच साल पूर्व इस सड़क को पूर्व विधायक नंदिता शुक्ला के द्वारा बनवाया गया था।
इस सड़क का इस्तेमाल अयाह, वेदपुर, बसवरिया, रमगढ़िया, भटपुरवा आदि अनेक ग्रामो के लोग हर दिन करते है, जिनको इस क्षतिग्रस्त सड़क के चलते आवागमन में भारी दिक्कते पेश आती है। क्षेत्र के लोगो ने इसके नवनिर्माण की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ