मनकापुर,गोंडा ।शनिवार को मानव सेवा महिला सम्मान एवं हैंडीकैप चैरिटेबल संस्था के बैनर तले निशुल्क सिलाई ट्रेनिंग सेंटर बल्लीपुर में मुख्य अतिथि मनकापुर कोतवाली के यस आई बीरबल व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी राजेश कुमार पांडे ने सामूहिक रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया कार्यक्रम की अध्यक्षता रामबरन विश्वकर्मा व संचालन शिवबालक जैस्वाल ने किया है।
आए हुए मुख्य अतिथि का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।मुख्य अतिथि यस आई बीरबल ने कहा कि सिलाई सेंटर खोलने से क्षेत्र के गरीब लड़कियों वह महिलाओं को सिलाई सीखने में बहुत सुविधा होगी और हम पुलिस विभाग की तरफ से सुरक्षा का जिम्मा महिलाओं के पर्स हमेशा रहता है और रहेगा।
वहीं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी राजेश कुमार पांडे ने कहा कि बल्लीपुर में निशुल्क सिलाई केंद्र खोलने से क्षेत्र की गरीब लड़कियों को सिलाई सिखाने में बहुत सुधार मिलेगी।
वह लड़कियां अपना स्वयं छोटा मोटा खर्च वाहन कर सकेगी।और प्रधानमंत्री जी महिला महिलाओं के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजना चला रहे हैं ताकि गांव की महिलाओं को रोजगार मिले और आप निर्भर का नारा बुलंद हो यही प्रयास है योगी जी मोदी जी का सपना है।इस मौके पर राम चरन वर्मा,केंद्र संचालक सुनीता देवी, चंद्रावती,राजकुमारी,विमला, वैश्णवी देवी,बीना,अंजनी देवी, सरिता मिश्रा,हनुमान प्रसाद, रघुवीर गौतम,ओम प्रकाश, अशोक जयसवाल,रामदयाल, रामबाबू,धर्मेंद्र,रियाज अली, अली रजा,रघुवीर,दिलीप बाबा, झिन्नु, शिवम,विक्रम,विरेंदर,नूर अहमद,रोहित सहित गांव के तमाम पुरुष महिलाएं व लड़कियां मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ