श्याम त्रिपाठी
नवाबगंज गोंडा: नवाबगंज विकासखंड के महादेवा ग्राम सभा के रहने वाले पूर्व प्रधान व समाजसेवी राजू शुक्ला ने अपने संगठन के माध्यम से ब्लड डोनेशन किया।
उनका कहना है विराज वेलफेयर ट्रस्ट का एकमात्र उद्देश्य समाज के हर वर्ग को आवश्यकतानुसार मदद करना तथा असहाय लोगों को ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर निशुल्क ब्लड उपलब्ध कराना है ।
ब्लड डोनर राजू शुक्ला के अनुसार यह संगठन वर्ष 2014 से सक्रिय है। संगठन द्वारा लोगों को ब्लड देने व अन्य समाज कल्याणकारी काम करने के लिए गठित किया गया है । जिसके वे वर्तमान में अध्यक्ष है।
बताते चले कि मनकापुर विकास खंड क्षेत्र के एक वृद्ध महिला की तबियत गंभीर हो गई। परिजनों ने आनन फानन में मनकापुर सीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने महिला की दशा को गंभीर स्थित में देखते हुए जिला मुख्यालय रिफर कर दिया।
जहां चिकित्सकों ने महिला को अविलम्ब खून की आवश्यकता बताई।
मामले की जानकारी मिलते ही संस्था के अध्यक्ष राजू शुक्ला ने गोण्डा पहुच कर स्वेच्छिक रक्तदान किया। जिसकी परिजनों ने भूरि भूरि प्रसंशा की।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ