जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी को माला पहनाकर एवं कांग्रेस पार्टी का झंडा देकर पार्टी में शामिल किया। इस अवसर पर पार्टी उपाध्यक्ष रामनरेश मौर्य ने सभी का कांग्रेस सदस्यता फॉर्म भरा।
जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा सर्वधर्म समभाव की पार्टी कांग्रेस जिसकी उत्पत्ति ही संघर्षों से हुई है जो सदैव सभी को साथ लेकर चलती है शामिल हुए आप सभी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है और मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि आप के हर सुख दुख में पूरा अयोध्या कांग्रेस परिवार आपके साथ सदैव कंधा से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा।
अपने स्वागत से अभिभूत अशोक पाण्डेय,राकेश श्रीवास्तव,बृजेश श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी कांग्रेस जनों को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि पार्टी जो भी कार्य हम को सौंपेगी उसका निर्वाहन पूरी निष्ठा से करेंगे।
जिला प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि इस अवसर पर प्रमुख रुप से जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल हकीम,श्रीमती रीता मौर्य,जिला सचिव बलवीर सिंह कोरी,सोहावल ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश चौधरी,आजाद रावत,रोहित कोरी,प्रमोद यादव,भोला यादव आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ