Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा:धूमधाम से मनाया गया देश का 73 वां गणतंत्र दिवस

इमरान अहमद 

गोंडा : देश का 73 वां गणतंत्र दिवस गोंडा जनपद में धूम धाम से मनाया गया। जहाॅ इस की झलक पुलिस लाइन में भी देखने को मिली। 



कैंप कार्यालय में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने ध्वजारोहण कर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।




इस दौरान पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने पुलिस लाइन परेड ग्राउन्ड में पहुॅचकर मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त देवी पाटन मण्डल एम0पी0 अग्रवाल व पुलिस उपमहानिरीक्षक उपेन्द्र अग्रवाल के साथ ध्वजारोहण कर भव्य परेड की सलामी ली।




इस मौके पर वहाँ उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा से कार्य करने एवं राष्ट्र की स्वतंत्रता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने की शपथ भी दिलायी गयी।



इसी के साथ बेहतर कार्य करने वाले कोतवाली नगर के उप निरीक्षक राजेश कुमार को उत्कृष्ठ सेवा का सिल्वर मेडल,मसकनवां चौकी इंचार्ज मुकेश पाण्डेय को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह व महिला थाने में नियुक्त मुख्य आरक्षी दिग्विजय नाथ को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किया गया।



वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस के 52 अधिकारी/कर्मचारीगणों को भी प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।





कार्यक्रम में गोण्डा जनपद के कई विद्यालयों से आये हुए छात्र/छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।


जिस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया गया।


इस मौके पर उपस्थित सभी अतिथियों/अधिकारी/कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाए दी गयी। 


वहीं अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज ने पुलिस कार्यालय मे तथा जनपद के सभी क्षेत्राधिकारीयों ने अपने-अपने कार्यालयों पर व सभी थाना प्रभारी/कोतवाल ने अपने अपने थानों पर ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस के अवसर पर सत्यनिष्ठा की शपथ ली।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे