गोण्डा: जिले में छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण माहौल में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया है। इस दौरान जनपद में 56 प्रतिशत मतदान हुआ। जनपद की 7 विधानसभा सीटों में सर्वाधिक मतदान कटरा विधानसभा क्षेत्र में हुआ है।
प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए सात विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर 1661 मतदान केंद्र व 2918 पोलिंग बूथ बनाए गए थे।
पहली बार सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी।
वही जनपद के 61 क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी व वेबकास्टिंग की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई थी। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी कराई गई है। वहीं अन्य मतदान केंद्रों पर डिजिटल फोटोग्राफी कराई गई है।
चुनाव में किसी भी तरह का व्यवधान ना उत्पन्न हो इसके लिए 197 सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस बल के साथ भ्रमण सील रहे। इसके अतिरिक्त 29 जोनल मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई थी। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था पर नजर बनाए हुए थे।
सपा भाजपा समर्थक भिड़े, सपा प्रत्याशी के भाई के गाड़ी का शीशा टूटा
इन सारी व्यवस्थाओं के बावजूद सदर विधानसभा क्षेत्र के निगवा बोध गावँ के मतदान केंद्र पर सपा-भाजपा समर्थकों में जमकर झड़प हुई जिसमें सपा प्रत्याशी सूरज सिंह के भाई डॉक्टर देवांश सिंह के गाड़ी के शीशे टूट गए। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने भारी फोर्स के साथ पहुंचकर मौके पर शांति व्यवस्था को बहाल कराया। इसके बाद मतदान केंद्र पर सन्नाटा छा गया।
ईवीएम मशीन में आई खराबी, घंटों मतदान रहा बाधित
सदर विधानसभा के बीरपुर बिसेन मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन में आई खराबी के कारण घंटों मतदान बाधित रहा। प्रशासन द्वारा कुछ समय पश्चात उस मतदान केंद्र पर दूसरी ईवीएम मशीन लगाया गया। इस दौरान मतदान केंद्र पर महिला व पुरुषों की लंबी कतारें लगी रही।
80 उम्मीदवारों का भाग्य इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में हुआ कैद
जिले के 7 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं 80 उम्मीदवारों का भाग्य रविवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) मे कैद हो गया है।
इस दौरान 56.03 फ़ीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने बताया कि जिले की 7 विधानसभा सीटों में सर्वाधिक मतदान कटरा विधानसभा में हुआ है। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
समाज कल्याण मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया, पर हो रहा वायरल
भाजपा सरकार में समाज कल्याण मंत्री रहे रमापति शास्त्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में मंत्री जी दिख रहे हैं।
वही कुछ युवक कह रहे हैं कि मंत्री जी डंडे मार के वोट मत डलवाओ। बताया जाता है कि यह वीडियो मनिकापुर विधानसभा क्षेत्र के गनेशपुर ग्रंट के पुरैनिया मतदान केंद्र का है।
यहां पर ग्रामीणों ने मंत्री पर आरोप लगाते हुए चुनाव का बहिष्कार किया था। सूचना है कि दोपहर 12 बजे तक इस बूथ पर 1 मत पड़े थे।
सूचना पर मंत्री रमापति शास्त्री ने अपने समर्थकों के साथ उक्त गांव में पहुच कर काफी मानमनौव्वल किया, उसके बाद घर की महिलाओं ने घर से निकल कर मतदान किया।सूचना है कि शाम 5 बजे तक इस बूथ पर लगभग 150 वोट पड़े थे।
किन विधानसभाओं में क्या रहा मत प्रतिशत
कटरा विधानसभा 58 .31 प्रतिशत मेहनौन 58 प्रतिशत कर्नलगंज 56.41 गौरा विधानसभा 53.3 गोंडा सदर 55.49 तरबगंज 56.87 मनकापुर 53 .01 प्रतिशत मतदान हुआ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ