वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ :कलेक्ट्रेट में दे रहे दलित परिवार पर आया तरस तो जूनियर बार के अध्यक्ष मान सिंह एवं अधिवक्ताओं ने अफसरों की घंनघनाई घंटी तो जागा प्रशासन!
जूनियर बार के अध्यक्ष मानसिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों को किया फोन तो हरकत में आया प्रशासन।
आपको बता दें कि मामला रानीगंज थानांतर्गत खाखापुर निवासी दलित परिवार संगीता देवी आदि के परिवार पर गांव के कुछ दबंग भूमाफियाओं द्वारा किये गये उत्पीडन से है ।
स्थानीय प्रशासन से कार्यवाही न होने पर मजबूर होकर पीडित परिवार ने न्याय पाने की आस लगाये 2फरवरी से दे रहा है निरंतर धरना दे रहा है ।
कड़ाके की ठंड में बैठा परिवार को देखकर आया तरस तो कई अधिवक्ताओं ने अधिकारियों को फोन करके जतायी नाराजगी !
जूनियर बार के अध्यक्ष मान सिंह ने घटना क्रम का वीडियो देखकर कहा कि न्याय न दे पाने पर शासन लेकर प्रशासन तक बन रहा है पाप का भागीदार!
उपजिलाधिकारी रानीगंज जितेन्द्र पाल पहुँचें पीडित परिवार के पास धरना समाप्त करने की बात कही न्याय होने का दिया भरोसा!
पीडित परिवार ने घटना की एफ आई आर कराने दबंग भूमाफियाओं से आबादी से मुक्त कराने एवं गिरफ्तारी की रखी मांग तथा अधिवक्ताओं अंजाम ने सी ओ रानीगंज डा अतुल अंजान त्रिपाठी S D M रानीगंज जितेन्द्र पाल सहित पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी प्रतापगढ को कराया मामले से अवगत और कहा जल्द मिले पीडित परिवार को न्याय!
Excellent coverage
जवाब देंहटाएं