घर-घर पहुचकर बीएलओ बांट रहे पर्ची,मतदाताओं को मिलेगी सहूलियत
कमलेश जायसवाल
खमरिया खीरी :जनपद खीरी के विधानसभा चुनाव में जिला प्रशासन की ओर से मतदाताओं को इस बार भी वोटर पर्ची का वितरण किया जाएगा।
पर्ची बांटने की जिम्मेदारी बीएलओ को सौंपी गई है। तहसील मुख्यालयों से बीएलओ को पर्ची वितरण का कार्य शुरू होते ही बीएलओ गांवों में घर घर पहुचकर मतदाता पर्ची का वितरण का काम शुरू कर दिया जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
इससे मतदाताओं को इधर उधर दौड़धूप न कर काफ़ी सहूलियत मिलेगी।
जनपद खीरी जिले की समस्त आठों विधानसभा की सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होना है।
मतदाताओं को वोट डालने में सहूलियत देने के मकसद से जिला प्रशासन की ओर से पर्ची वितरित कराने का काम तेजी पकड़ने लगा है।
जिला प्रशासन के निर्देश पर 141 विधानसभा धौरहरा में तहसील प्रशासन ने गुरुवार से बीएलओ को पर्ची वितरण का कार्य शुरू करा दिया है।
अपने काम को समय से अंजाम देने के लिए तहसील मुख्यालय से पर्ची लेने के लिए बीएलओ भी बड़ी तादाद में तहसील पहुचकर अपने अपने बूथों की पर्चियाँ रिसीव कर गावों में पहुच घर-घर मतदाता पर्ची का वितरण कर रहे है।
इसी क्रम में रविवार को भी तहसील क्षेत्र के तीनों ब्लॉक ईसानगर, धौरहरा व रमियाबेहड़ के बूथ लेवल अधिकारी अपने अपने बूथ स्तर के गांव में घर घर पहुचकर मतदाताओं को उनके नाम की पर्ची रिसीव कराने का काम शुरू किया जो लगातार जारी है।
इस बाबत तहसीलदार धौरहरा संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि धौरहरा विधान सभा में 386 बूथ है, जिन पर तैनात बीएलओ के माध्यम से गुरुवार से मतदाता पर्ची वितरण करने का काम शुरू करवा दिया गया है जो लगातार जारी है।
इस बाबत समस्त बीएलओ को एक-एक मतदाता को मतदान करने के लिए पर्ची वितरित करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही उन्होंने बताया कि यहां से वोटर पर्ची लेने के बाद बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को वितरित कर रहे है।
यह कार्य जल्द ही पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही बताया कि अगर मतदाता के पास कोई आईडी नहीं है तो वह इसी पर्ची को दिखाकर वोट डाल सकेगा।
निर्वाचन आयोग की इस पहल से घर-घर पर्ची वितरण होने से सहूलयित मिलने पर मतदाताओं को राहत महसूस हो रही है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ