अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज मे रविवार को विद्यालय के छात्र छात्राओं को कोवैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया । विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी ने वैक्सीनेशन से होने वाले फायदों के के विषय में छात्र छात्राओं को जानकारी दी ।
जानकारी के अनुसार 20 फरवरी को शहर के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में 16 वर्ष से ऊपर बच्चों को कोविड-19 का दूसरे डोज की वैक्सीन लगाई गई । विद्यालय के 96 छात्र-छात्राओं का सफलतापूर्वक टीकाकरण किया गया । विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ एम पी तिवारी ने बताया की अभिभावक अपने बच्चों के टीकाकरण के लिए अपने बच्चों की जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट या स्कूल कार्ड अवश्य लाएं तथा बच्चों को अच्छी तरह फिट होने वाला फेस मास्क लगाकर आए। संभव हो सके तो बच्चे अपने माता-पिता या कोई अभिभावक होना चाहिए जो टीकाकरण के समय उपस्थित हो। साथ ही बच्चों को बताया की कोविड-19 का टीका लगवाने से आपके लिए कोविड से बीमार होने का खतरा कम हो जाता है । अगर आपको कोविड हो जाए तो आप गंभीर रूप से बीमार पड़ने से सुरक्षित रहते हैं। आपके मित्रों परिवार और समुदाय को सुरक्षित रखने में सहायता मिलती है ।
उन्होंने कहा कि यदि अधिकांश लोगों का टीकाकरण हो जाए तो वायरस इतनी आसानी से नहीं बढ़ सकता है ।इससे उन लोगों की सुरक्षा होती है जो टीका नहीं लगवा सकते। कोविड -19 के द्वितीय डोज टीकाकरण अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं में उज्जवल मनी ओझा, श्रेया तिवारी, कोमल पांडे, ऋषभ मिश्रा, अनुज मिश्रा, अमित मिश्रा, अंशुल पटेल, साहिल अली, शशांक , प्रियल कुमार, राज सिंह, अर्पित उपाध्याय, शिवानी अवस्थी, अनुषा मुदस्सीर, प्राची, पीयूष त्रिपाठी, आकाश त्रिवेदी, अभिनव तिवारी, आकृति मिश्रा , स्वस्तिका पांडे , रितिका सिंह, मुस्कान चौधरी, निष्ठा सोनी, प्राची देवेंद्र, वेद प्रकाश वर्मा, अंशुमान सिंह, अमित कुमार चौधरी, अरविंद, आयुष गुप्ता, अनुजा पांडे, आरिज अहमद ,गुलफाम, बिलाल, अंशिका तिवारी , शिरीष मिश्रा, निखिल त्रिपाठी, हिमांशु सहित 96 छात्र-छात्राओं का कोविड-19 के दूसरा डोज का टीकाकरण सफलतापूर्वक लगाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सह निर्देशक आकाश तिवारी, अध्यक्ष डॉ पीएन तिवारी, कोषाधक्ष मीता तिवारी, उपाध्यक्ष शैलेश तिवारी, उप प्रधानाचार्य संतोष श्रीवास्तव, शिखा पांडे, राघवेंद्र त्रिपाठी, अशोक कुमार शुक्ला, एके तिवारी, टीएन शुक्ला, मेराज अहमद, पूनम चौहान, राजमणि लता श्रीवास्तव किरण मिश्रा नीलम श्रीवास्तव नेहा श्रीवास्तव अर्चना श्रीवास्तव, विश्वनाथ तिवारी, अखिलेश शुक्ला, कपिल निषाद, आकृष्ट शुक्ला, डीडी पांडे, शालिनी शुक्ला, दुर्गा प्रसाद यादव, आशुतोष मिश्रा, अशोक चौहान, वली आलम, राजीव श्रीवास्तव एवं मनोज शुक्ला मौजूद थे ।





एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ