Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

तरबगंज:टिकट मिलने पर भावुक हुए रामभजन चौबे, कहा करेगे क्षेत्र का पूरा विकास, देगे तरबगंज को अलग अंदाज

वीडियो

रमेश कुमार मिश्र

तरबगंज गोण्डा।तरबगंज विधानसभा से समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी बनाये गये रामभजन चौबे पत्रकार बार्ता में भावुक हो गये और कहा की जिस उद्देश्य से सपा ने प्रत्याशी बनाया है।


 उसका मै शतप्रतिशत अनुपालन करते हुए अगर जनता ने मौका दिया तो क्षेत्र पूरा विकास करूँगा व तरबगंज विधानसभा को एक अलग अंदाज दूँगा।



बताते चले की गोण्डा जिले के तरबगंज विधानसभा से प्रत्याशी बनाये गये सपानेता रामभजन चौबे पत्रकार बार्ता में भावुक हो गये और कहा की जिस उद्देश्य से सपा ने हमे जिम्मेदारी सौपी है।



 उसका मै पूरी इमानदारी से पालन करूंगा और जनता ने अगर सेवा का मौका दिया व हमारी सरकार बनी तो तरबगंज विधानसभा को एक अलग अदांज/रूप दूँगा ।


शतप्रतिशत विकास होगा ,गरीबी हमने देखी व गरीबी में पले बढ़े है गरीबो का दर्द मै जानता हूँ हमारे क्षेत्र के हर गरीब को सभी सुविधाएं मिलेगी हर ग्रामसभा में खेल का मैदान होगा।


 हर ग्रामसभा में गौशाला होगी महगाई कन्ट्रोल की जायेगी गन्ने का भुगतान 15दिन में कराया जायेगा।


 हर गरीब,किसान,नौजवान को सुविधा दी जायेगी किसी भी वर्ग का व्यक्ति परेशान नही रहेगा जो हर बर्ष बाँध कट जाता है ।


जिसमे करोड़ो रूपये की बंदरबांट होती है वो भी नही होगा बाँध पक्का बनवाया जायेगा क्षेत्र का हर व्यक्ति जब चाहे तब मिल सकेगा तरबगंज विधानसभा का अलग अंदाज होगा ।


जो एक मिशाल पूरे प्रदेश में बनेगा जो भी सरकार की योजनाएं है सब का लाभ क्षेत्र की जनता को मिलेगा कही से कोई कमी नही होने दी जायेगी आदि बाते कही।



वही बताया की सपा की लहर पूरे प्रदेश में चल रही है जनता काफी त्रस्त है जो बदलाव चाहती है।


पत्रकार बार्ता में सपा प्रत्याशी रामभजन चौबे के साथ मनोज कुमार चौबे सहित क्षेत्र के काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे