पं श्याम त्रिपाठी
गोंडा :दुष्कर्म पीड़िता किशोरी का कडीं सुरक्षा के बीच किया गया अंतिम संस्कार, मृतका के आवास पर तैनात रही पुलिस,जिलाधिकारी ने मृतका के पिता के खाते मे आर्थिक सहायता दिया जानकारी नवाबगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने दी,मृतका के परिवार के आंसू पोछने का किया प्रयास ,गमजदा रहे क्षेत्र के लोग ।
बता दे कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की रात में एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी। जिससे कि गाँव के साथ क्षेत्र के लोग भी स्तब्ध रह गए थे।
इस घटना के बाद पुलिस और एसओजी की टीम ने 12 घंटे मे पुलिस ने आरोपी को पकड़ा।रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार गांव के पास में किया गया! जिससे भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग शामिल रहे।
शांति और सौहार्दपूर्ण स्थिति बनाये रखने के लिए घटना के बाद से ही पीड़िता के घर पर भी पुलिस तैनात रही, पीड़िता के घर पर आसपास के क्षेत्रीय लोगों ने पंहुचकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।
लेकिन चुनावी माहौल होने के बाद भी कोई भी जनप्रतिनिधि या प्रत्याशी नहीं पहुंचा हालांकि शनिवार को देर रात एएसपी शिवराज भी घटना स्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया साथ ही आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई कराने व न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया!
शनिवार को ही जिलाधिकारी गोंडा मार्कण्डेय शाही के द्वारा पीड़िता के परिवार को अनुसूचित जाति पीड़ित योजना के तहत आर्थिक सहायता के रूप में 4,12,500 रुपये दे दिये गये थे! और पीड़िता के परिजनों के आंसू पोछने का प्रयास किया गया!
जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि सहायता राशि की पहली किस्त पीड़िता के पिता के खाते में भेजी गई है, शेष इतनी ही सहायता राशि बाद में नियमानुसार दी जायेगी!
पीड़िता किशोरी के परिवार में माता-पिता के अलावा पीडिता के बाद 2 छोटे भाई और 02 बहनें है पीड़िता के पिता पेशे से मजदूर हैं । पीड़िता को शौचालय का लाभ अभी तक नहीं मिल पाया है ।
शुक्रवार को शौच के लिए घर से बाहर गई बालिका के साथ हुई दरिंदगी के बाद लोगों की जुबान पर शौचालय की बात बनी हुई है । लोगों का कहना है कि यदि शौचालय घर में बना होता तो शायद यह जघन्य घटना नहीं घटती।
स्थानीय लोगों की मानें तो पीड़िता के परिवार के द्वारा कई बार शौचालय की मांग भी की गई थी, लेकिन कोई लाभ नहीं मिला। घटना के बाद से ही शौचालय ना होने की बात लोगों के बीच चर्चा का सबब बनी हुई है ।
इस बारे में ग्राम प्रधान कुलदीप सिंह ने बताया कि परिवार को प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिला है और निर्माण कार्य चल रहा है । निर्माण के बाद लाभार्थी को शौचालय के लिए धनराशि उपलब्ध कराई जायेगी।
प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को लौव्वाबीरपुर के जोगाराय पुरवा निवासी आरोपी मृत किशोरी के गांव में अपनी मौसी के यहां गया था और उसे गाँव वालों ने देखा भी था।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ