डॉ ओपी भारती
वजीरगंज गोण्डा:- जिलाधिकारी के आदेश पर बड़कुइंया गांव के विजयमणि शुक्ल पुत्र रामबहोर को 6 माह के लिए डीएम गोंडा द्वारा जिला बदर कर दिया गया ।
रविवार दोपहर बाद थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के अगुवाई मे पहुंची पुलिस बल ने विजयमणि शुक्ला के घर पर आदेश चस्पा करते हुए पूरे गांव मे डुग्गी मुनादी कराते हुए विजयमणि शुक्ला को जिले की सीमा से बाहर चले जाने का आदेश लाऊड स्पीकर से प्रसारित किया।
एसओ ने बताया की गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत जिलाधिकारी द्वारा गुण्डा घोषित करते हुए आदेश के तारीख से अगले 6 महीने के लिए जिला बदर घोषित कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ