मौके पर पहुचीं पुलिस ने जांच की शुरू,धारदार हथियार से युवक की गला रेतकर हुई हत्या
मृतक के बड़े भाई ने अपनी पत्नी समेत ससुर व साले पर लगाया हत्या का आरोप
कमलेश जयसवाल
खमरिया खीरी:जनपद खीरी की कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के गुदरिहा गांव में शनिवार को शादी समारोह में शामिल होने गए 20 वर्षीय युवक का रविवार को सुबह गांव के ही पश्चिम रक्तरंजित हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गयी।
सूचना पाकर मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी।
वहीं मृतक के बड़े भाई ने अपनी ही पत्नी समेत ससुर व साले के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए नामज़द तहरीर पर निरीक्षक ने चारों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के गांव गुदरिहा निवासी 20 वर्षीय मुनेजर पाल पुत्र धर्मपाल शनिवार को देर सायं गांव में ही एक शादी समारोह में शामिल होने गया था।
देर रात तक जब वह घर वापस नहीं पहुचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी।
इधर परिजन उसकी खोजबीन कर ही रहे थे कि रविवार को सुबह गांव के पश्चिम कुछ ही दूरी पर शौच गए ग्रामीणों को उसका लहूलुहान शव मिलने से सनसनी फैल गई।
शव की सूचना पाकर पहुचें परिजनों ने उसकी पहचान मुनेजर के रूप में की।
जिसका धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई थी। वहीं परिजनों से सूचना पाकर मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल व पुलिस क्षेत्राधिकारी टीएन दुबे पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और जांच पड़ताल शुरू कर दी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। वहीं घटना के बाद कोतवाली पहुचकर मृतक मुनेजर के बड़े भाई वीरेंद्र कुमार पाल ने अपने ही ससुर भरोसे पुत्र बिहारी, साले प्रमोद पुत्र भरोसे व एक अन्य मुन्ना पुत्र भरोसेव पत्नी रेशमा पुत्री भरोसे ग्राम गनैशा थाना फूलबेहड़ के खिलाफ नामजद तहरीर देकर भाई की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुक़दमा दर्ज कराया है।
मुक़दमा पंजीकृत कर कोतवाल धर्मप्रकाश शुक्ला ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों नामजद अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
वहीं खबर लिखे जाने तक मुनेजर की हत्या करने के कारणों का पता नहीं चल सका।
इस बाबत कोतवाल डीपी शुक्ला ने बताया कि चारों नामज़द आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछतांछ की जा रही है। जल्द ही मृतक मुनेजर की हत्या की गुत्थी सुलझ जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ