शक की सुई प्रेम प्रसंग पर टिकी।
पूछताछ के लिए पुलिस ने पत्नी व उसके प्रेमी को हिरासत में लिया।
डॉ ओपी भारती
गोण्डा:तहसील तरबगंज अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत परास के मजरे गोलहिया में रविवार देर रात धारदार हथियार के हमले में एक युवक की हत्या हो गई। हत्या की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
युवक की लाश उसके घर में उसी की ही चारपाई पर मिलने के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी।
तहसील से तरबगंज की ग्राम पंचायत परास पट्टी मझवार के मजरे गोलहीया में रविवार कि रात लगभग 8 बजे प्रवीण मिश्र (40) पर धारदार हथियार से अज्ञात लोगों द्वारा हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया गया।
पत्नी की चीख पुकार पर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए।डायल 100 पर फोन कर अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे युवक की मौत हो गई।
हमले के समय घर में पति पत्नी के अतिरिक्त कोई नहीं था। पत्नी द्वारा बताया गया कि उसके पति घर के पास ही शौंच के लिए गए हुए थे वहीं पर किसी ने उनके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया।
वहीं मृतक के भतीजे उमाकांत मिश्रा द्वारा बताया गया कि उसका घर मृतक के घर से महज 5 मीटर की दूरी पर है और वह घटना से 10 मिनट पहले अपने चाचा के साथ बैठा हुआ था ,कि तभी उसके घरवालों ने उसे चाय पीने के लिए बुला लिया और वह अपने घर चला गया।
लगभग 5 मिनट के बाद मृतक की पत्नी सोनी मिश्रा चिल्लाते हुए आई और बताया कि उनके पति के ऊपर किसी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया है।
मौके पर मृतक के भतीजे सहित घर के तमाम लोग पहुंचे तो मृतक की हालत गंभीर थी, और वह अपने बाड़े में चारपाई पर लेटा हुआ था।
आनन-फानन में घरवालों द्वारा डायल हंड्रेड पर फोन कर उसे उपचार के लिए अमदही ले जाया गया। जहां गंभीरता को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल ले जाते समय घायल की मौत हो गई। परिवार वालों की सूचना पर रात में ही पुलिस व डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच गई ।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक का पंचनामा करवा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
वहीं सुबह घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी तरबगंज संसार सिंह राठी पहुंचे और मृतक की पत्नी के मोबाइल की छानबीन व कॉल डिटेल के आधार पर मृतक की पत्नी व पास के ही गांव के व्यक्ति को पूछताछ के लिये हिरासत में ले लिया।
घटना के संबंध में ग्रामीणों के बीच तरह-तरह चर्चाओं का बाजार गर्म है।
लोगों द्वारा दबी जुबान में कयास लगाए जा रहे है कि मृतक की किसी से दुश्मनी नही थी।
वही पत्नी के प्रेम प्रसंग की चर्चा में शक की सुई पत्नी व प्रेमी पर भी घूम रही है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ