अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एम एल के पी जी कॉलेज की पुरातन छात्रा सौंदर्य जायसवाल ने कॉमर्स में नेट क्वालीफाई करके महाविद्यालय का मान बढ़ाया है।
छात्रा की उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार सहित सभी लोगों ने हर्ष जताया है।
सौंदर्य जायसवाल ने अपनी प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षा सहित उच्च शिक्षा भी अपने गृह जनपद बलरामपुर से ही प्राप्त किया है।
एम एल के महाविद्यालय से बीकॉम व एमकॉम की शिक्षा प्राप्त की। सौंदर्य का उच्च शिक्षा के क्षेत्र में जाने का सपना है जिसके लिए उन्होंने ने कॉमर्स से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित नेट की परीक्षा में प्रतिभाग किया था जिसमें उन्हें सफलता मिली।
सौंदर्य की सफलता पर पिता संजय जायसवाल, माता अंशू जायसवाल सहित महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडेय, प्रभारी कॉमर्स डॉ के के सिंह,विभागीय शिक्षक डॉ पी एन पाठक, डॉ एस के त्रिपाठी, डॉ के पी मिश्र, डॉ पंकज श्रीवास्तव व अर्पित आदि ने हर्ष जताया है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ