अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के उतरौला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत श्रीदत्तगंज चौकी के तिसाह गांव के तालाब में सोमवार की सुबह एक महिला व उसके बेटा-बेटी का शव मिलने से हड़कंप मच गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से महिला व उसके बच्चों के शव को तालाब से बाहर निकलवाया।
जानकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच से मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
तालाब के पास आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही। सूत्रों के अनुसार मृतका रेशमा (30) पुत्री सिराज महदेइया चौकी क्षेत्र के बनगंवा की रहने वाली थी।
लगभग बारह वर्ष पहले उसका विवाह तिसाह गांव के मुहम्मद हारुन के साथ हुआ था। दोनों से दो बेटी जोया (4), शिफा (6) व बेटा अब्दुल हावी (3) हैं।
बड़ी बेटी जोया की माने तो सोमवार सुबह चार बजे उसकी मां सिफा व भाई अब्दुल हादी के साथ घर से बाहर निकली।
वह उसे (जोया को) भी साथ चलने के लिए कह रही थी, लेकिन वह नहीं गई। सुबह लगभग दस बजे ग्रामीणों ने तीनों का शव तालाब में देखा।
मृतका के पिता सिराज ने बताया कि उसकी पुत्री मानसिक रूप से विक्षिप्त थी।
किसी घटना की आशंका को खारिज करते हुए पिता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कोई कार्रवाई न करने का अनुरोध किया है।
सीओ उदयराज सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की सूचना पर फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, लेकिन तीनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।





एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ