Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

UP CHUNAV 2022 BALRAMPUR: छात्र-छात्राओं ने बनाई मानव श्रृंखला


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश का वित्त पोषित प्रबंधक प्राचार्य सहाय प्राचार्य वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शहर के प्रतिष्ठित विद्यालयों का संजोग मतदाता जागरूकता अभियान रैली मानव श्रृंखला के माध्यम से मतदाताओं को सत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया गया ।


जानकारी के अनुसार 21 फरवरी को भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला प्रशासन, बलरामपुर तथा जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश स्वावित्तपोषित प्रबन्धक प्राचार्य वेलफेयर एशोसिएशन के बैनर तले बलरामपुर शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर, शारदा पब्लिक स्कूल, बलरामपुर एंव बाल भारती इण्टर कॉलेज के द्वारा संयुक्त रूप से विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा लगभग 3 किलोमीटर एक लम्बी ‘‘मानव श्रृखंला रैली‘‘ बनायी गयी । 


माानव श्रृंखला रैली का एक मात्र उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना एवं मतदान के दिन शत् प्रतिशत् मतदान करवाना है। इस मानव श्रृखंला के मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी रामचन्द्र थे। 


इस अवसर पर जनपद बलरामपुर के ऑइकान रश्मि सिंह भी उपस्थित रही। सोनिया पब्लिक स्कूल के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने बताया कि मतदान से ही एक अच्छे नेता का चुनाव होता है जो अपने प्रदेश की सरकार बनाते है और अपने क्षेत्र का विकास करते है। 


आप लोगों को बताना चाहूँगा कि आप सभी लोग दिनाँक 03 मार्च 2022 को अपने-अपने मतदान केन्द्र पर पहुँचकर मतदान देनें अवश्य जायें, क्योंकि आपका एक वोट अमूल्य है। इसलिए आप मतदान अवश्य करें। 


हम सभी सरकार से यह अपील करें कि भविष्य में बायोमेट्रिक के द्वारा मतदान करनें की सुविधा प्रदान करावें ताकि जो लोग मतदान केन्द्र तक जाने में असुविधा महसूस कर रहे है वह भी अपना अमूल्य मत देकर मतदान कर सकें तथा सभी लोग मतदान दिवस को एक महत्वपूर्ण त्योहार के रूप में मनाकर अपनें मत का प्रयोग करें। 


 ‘‘मानव श्रृखंला रैली‘‘ के अवसर पर पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, शारदा पब्लिक स्कूल, बलरामपुर एंव बाल भारती इण्टर कॉलेज के सभी छात्र-छात्रायें तख्ती एवं बैनर में लिखे हुये नारों का नारा लगाते हुए एक विशाल मानव श्रृखंला का रूप दिया। 


पॉयनियर पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्रायें अपने विद्यालय से बूढें हो या जवान, सब मिलकर करें मतदान, वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है, वोट फॉर बेटर इण्डिया, छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करे मतदान तथा वोट डालने जाना, अपना फर्ज निभाना है। 


एक विशाल तिरंगे झंडे एवं बैण्ड बाजे के साथ निकलकर मानव श्रृखंला के रैली में शामिल हुए। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नें इस मानव श्रृखंला रैली की प्रशंसा की।


 ‘‘मानव श्रृखंला रैली‘‘ के अवसर पर विद्यालय के इस रैली में विद्यालय के छात्र-छा़त्राओं के साथ विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी, राघवेन्द्र त्रिपाठी, आकृष्ट शुक्ला, वली आलम, कपिल निषाद, अखिलेश शुक्ला, मेराज अहमद, अशोक चौहान (पी0टी0आई0) तथा ऑइकान सुश्री रश्मि सिंह ने मानव श्रृखंला रैली में शामिल हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे