Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:प्रेक्षक ने मतदान केन्द्रों व महुली मण्डी में ईवीएम मशीनों की तैयारियों का किया निरीक्षण

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण, निर्विघ्न, पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित सामान्य प्रेक्षक प्रतापगढ़ एस0ए0 रमन द्वारा आज महुली मण्डी में ईवीएम मशीनों की तैयारियों का निरीक्षण किया और सुरक्षा सबन्धी आवश्यक निर्देश दिये। 


इसके अतिरिक्त सामान्य प्रेक्षक ने क्रिटिकल मतदान केन्द्र 82-प्राथमिक विद्यालय कोलबजरडीह, 48-प्राथमिक विद्यालय कमालुद्दीनपुर, 89-प्राथमिक विद्यालय मिश्ररौली, 90-संविलियन विद्यालय अन्तू, 91-प्राथमिक विद्यालय टाउन एरिया अन्तू बाजार, 118-प्राथमिक विद्यालय आमामऊ, 127-प्राथमिक विद्यालय शुकुलपुर, 138 प्राथमिक विद्यालय गड़वारा, 130-पंचायत भवन गौरवारी का निरीक्षण किया और मतदान केन्द्रों पर सुविधाओं का जायजा लिया । 


पायी गयी कमियों को ठीक कराने के निर्देश रिटर्निंग आफिसर को दिये। 


उन्होने निर्देशित किया कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता कदापि न बरत जाये और निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराया जाये। 


निरीक्षण के समय लायजन आफिसर चन्द्रवीर उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे