रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज में चुनाव की सरगर्मियां बड़ी तेजी से जोर पकड़ती जा रही हैं।
वहीं लगातार प्रत्याशियों की तरफ से किए जा रहे धरना प्रदर्शन और बवाल से करनैलगंज का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है।
गत दिनों भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कोतवाली में हजारों समर्थकों के साथ थाने का घेराव, धरना प्रदर्शन घंटो तक चला और पुलिस मूक दर्शक बनी रही।
मिन्नतें करने के अलावा पुलिस के पास कोई चारा नहीं रहा। ठीक उसी तरह गुरुवार को शाम 4 बजे से रात्रि 9 बजे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने समर्थकों के साथ गोंडा लखनऊ मार्ग हुजूरपुर तिराहे के निकट 5 घंटे तक जमकर बवाल काटा।
पुलिस ने प्रत्याशी के वाहन से प्रचार सामग्री बरामद कर वाहन को सीज किया और प्रत्याशी व वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया।
इसके बावजूद पुलिस का खौफ कहीं दूर दूर तक नजर नहीं आया। दो दर्जन की संख्या में प्रत्याशी व उनके समर्थक पुलिस के लिए चुनौती बने रहे।
रात 9 बजे जब कई थानों की पुलिस और उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी मौके पर गिरफ्तारी करने के लिए पहुंचे और उनसे मिन्नतें करते हुए कोतवाली तक चलने की बात कही।
पुलिस ने उन्हें कोतवाली तक ले जाने के बाद रात में ही उन्हें शांति भंग की धाराओं में चालान करने के बाद जमानत देकर छोड़ दिया।
मगर घंटों तक हुए बवाल के बाद पुलिस किसी भी तरह की कठोर कार्रवाई करने में नाकाम रही है।
जिले में करनैलगंज विधानसभा क्षेत्र में ही भाजपा व सपा प्रत्याशी के समर्थकों में टकराव फायरिंग की घटना उसके बाद आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी द्वारा घंटो तक किया गया बवाल, भले ही पुलिस और प्रशासन बहुत हल्के में ले रहा हो मगर इसका सीधा असर मतदान के दिन भी पड़ सकता है।
चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाना करनैलगंज पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ