वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ के तहसील रानीगंज स्थित स्वामी करपात्री जी महाराज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीगंज,प्रतापगढ़ में आज उन्नीसवां वार्षिक क्रीड़ा समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा जय शंकर मिश्र(प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय मंगरौरा,प्रतापगढ़)ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन करके किया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क रहता है और महाविद्यालयों में खेल प्रतियोगिताएं आपसी प्रेम और सौहार्द को बढ़ाने वाली होती हैं।
प्राचार्य डा विजय कुमार मिश्र ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रतिभागियों को अनुशासन में रहकर दो दिनों तक प्रतिस्पर्धा करना है।
डा मिश्र ने कहा कि खेल व्यक्ति के स्वास्थ्य और चरित्र दोनों का अभिवर्धन करने में सहायक है।
क्रीड़ा सचिव डा अंशुमान सिंह ने अभ्यागत अतिथियों का स्वागत किया।संचालन डा गंगाराम वर्मा ने किया।
डा श्याम नारायण यादव ,डा नीलिमा सिन्हा,डा संजय कुमार,डा अजय कुमार,श्री अमर बहादुर यादव,मोहित कुमार, ओम प्रकाश यादव आदि ने प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में अपनी गुरूतर भूमिका निभाई।
आज सम्पन्न प्रतियोगिताओं में 100 मीटर छात्रा वर्ग में कंचन रजक प्रथम,रानी यादव द्वितीय और अमृता सरोज तृतीय रहीं।1500 मीटर छात्रा वर्ग ने रानी यादव प्रथम,पूनम द्वितीय और रंजना मिश्रा तृतीय रहीं।
छात्र वर्ग में सौरभ सरोज प्रथम,आनंद सिंह द्वितीय,अभिषेक सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
गोला फेंक छात्रा वर्ग में आंचल सिंह प्रथम,कंचन रजक द्वितीय,प्रिया यादव तृतीय रहीं तो छात्र वर्ग में सूर्य प्रकाश यादव प्रथम,इंद्रेश यादव द्वितीय,विपिन तिवारी तृतीय रहे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ