रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। पुलिस से पंगा लेना आप प्रत्याशी को महंगा पड़ गया, करनैलगंज पुलिस ने आप आदमी प्रत्याशी को दर्जन भर समर्थकों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
बताते चले कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विशाल सिंह के वाहन से पंपलेट बरामदगी के बाद प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने चार घंटे से अधिक समय तक बवाल काटा।
मौके पर प्रत्याशी उनके समर्थक समर्थकों की पुलिस से तीखी झड़प, नोकझोंक, हाथापाई हुई।
पुलिस ने प्रत्याशी के वाहन को मौके पर सीज किया और प्रत्याशी के वाहन को कोतवाली ले जाने का प्रयास किया जिसका भी जमकर विरोध हुआ।
पुलिस ने जबरन वाहन को छुड़ाकर ले गई। उसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया, उस दौरान पुलिस और आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं में तीखी झड़प व हाथापाई हुई।
कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सड़क के किनारे कर दिया मगर पुलिस उनकी गिरफ्तारी में विफल रही।
मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी हीरालाल, क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय भारी संख्या में पुलिस बल के साथ काफी देर तक प्रत्याशी को समझाने बुझाने का प्रयास किया ।
उसके बाद पुलिस और अधिकारी प्रत्याशी व उनके समर्थकों को मौके पर छोड़कर चलते बने।
फिर देर शाम विधानसभा करनैलगंज से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी विशाल सिंह दो दर्जन समर्थको समेत गिरफ्तार कर लोडिंग वाहन में भर कर स्थानीय पुलिस थाने ले गई ।
गिरफ्तारी के मौके पर एसडीएम हीरालाल, सीओ मुन्ना उपाध्याय तथा कोतवाली करनैलगंज, कटरा बाजार व परसपुर की फोर्स ने गिरफ्तार किया।
कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि वाहन से बरामद पंपलेट व प्रत्याशी के वाहन को सीज कर दिया गया है। चुनाव आचार संगीता के मद्देनजर रोड जाम करने एवं धरना प्रदर्शन करने के मामले में उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ