वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण, पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल ने सेन्ट एन्थोनी इण्टर कालेज में बनाये गये मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल एवं मतदान हेतु बनाये गये फैसिलिटेशन सेन्टर का निरीक्षण किया।
सेन्ट एन्थोनी इण्टर कालेज में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कार्मिकों से जिलाधिकारी ने दिये गये प्रशिक्षण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रशिक्षण की जानकारी विधिवत् प्राप्त करें और यदि कहीं भी कोई समस्या आ रही है तो मास्टर ट्रेनर से उसके सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करें, मन में किसी भी प्रकार की शंका न रखें, उसका त्वरित समाधान करायें।
प्रशिक्षण के दौरान 72 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे जिनमें पीठासीन अधिकारी 11, मतदान अधिकारी प्रथम 09, द्वितीय 32 व तृतीय 20 सम्मिलित है।
जिलाधिकारी ने फैसिलिटेशन सेन्टर पर मतदान कार्मिकों द्वारा किये जा रहे मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया और कहा कि सावधानी पूर्वक सभी मतदान कार्मिक अपना मतदान करें, किसी भी प्रकार की जल्द बाजी न करें, पंक्तिबद्ध रूप से सभी कार्मिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
फैसिलिटेशन सेन्टर पर मतदान कार्मिकों द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से आज कुल 1221 वोट पड़े जिनमें विधानसभा रामपुरखास 134, बाबागंज 144, कुण्डा 46, विश्वनाथगंज 213, प्रतापगढ़ 247, पट्टी 289 व रानीगंज 148 मतदान सम्मिलित है।
पोस्टर बैलेट के माध्यम से मतदान कार्मिकों द्वारा फैसिलिटेशन सेन्टर पर अब तक 5923 वोड डाले गये। मतदान का समय पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक निर्धारित था।
सिविल पुलिस/होमगार्ड के कार्मिकों द्वारा दिनांक 21 फरवरी को सेन्ट एन्थोनी इण्टर कालेज परिसर में बने विधानसभावार फैसिलिटेशन सेन्टर में पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया जायेगा।
जिलाधिकारी ने महुली मण्डी में निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधानसभावार करायी जा रही ईवीएम सेटिंग का निरीक्षण किया एवं निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल सम्पादित कराने हेतु निर्देशित किया।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ