अलीम खान
अमेठी:उपायुक्त स्वतः रोजगार ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 अंकुर लाठर के निर्देशानुसार जनपद में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों द्वारा रैली, गीत गायन, शपथ आदि के माध्यम से जनसामन्य को 27 फरवरी 2022 को मतदान किये जाने हेतु उन्हें जागरूक कर वोट डालने के लिए प्रेरित किये जाने का कार्य सफलतापूर्वक किया जा रहा है।
इसी क्रम में विकासखण्ड जामों के गौरा गाॅव में गठित जय राघवदास महिला ग्राम संगठन की बैठक में महिलाओं ने रैली निकालकर मतदान किये जाने के लिए जनसामान्य को प्रेरित किया ।
यह सन्देश दिया कि 27 फरवरी को सभी घर का कार्य छोड़कर पहले मतदान कर लोकतन्त्र में अपनी हिस्सेदारी बढ़ायें, प्रत्येक वोट अमूल्य है जो लोकतन्त्र को मजबूती प्रदान करता है।
इसी प्राथमिकता के आधार पर हम सभी को मतदान अवश्य करना है।
विकासखण्ड जगदीशपुर की ग्राम पंचायत उत्तरगाॅव में जय माॅ दुर्गा प्रेरणा महिला ग्राम संगठन की महिलाओं द्वारा स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत शत-प्रतिशत मतदान की शपथ ली गयी एवं रैली के माध्यम से मतदान जागरूकता अभियान फैलाने का कार्य किया गया।
शुकुल बाजार के हरखूमऊ में आदि शक्ति महिला समूह की अध्यक्ष मालती देवी द्वारा अपनी समस्त समूह की महिलाओं के साथ पूरे गाॅव में ग्रामवासियों को मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु अपील की गयी।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विकासखण्ड संग्रामपुर के भवसिंहपुर में अभिनन्दन स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत शपथ ग्रहण किया एवं मधुपुर खदरी में महिलाओं ने गीत गाकर शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया एवं विकासखण्ड भेटुआ के राधाकृष्ण समूह की सदस्य सरिता, अनीता, सुमन गीत ’’इस चुनाव में दीजिए अपने मत का दान’’ गाते हुए लोगों को मतदान दिवस को वोट डालने के लिए प्रेरित करने कार्य किया गया।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ