वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण, पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से महुली मण्डी में विधानसभावार की जा रही ईवीएम सेटिंग एवं कमिशनिंग का निरीक्षण कियां।
जिलाधिकारी ने विधानसभाओं के समस्त निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय पर ईवीएम सेटिंग एवं कमिशनिंग के कार्य मानक के अनुसार पूर्ण कर लें।
इसके साथ उन्होने निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन बूथों की मतदाता पर्ची प्राप्त हो गयी है बीएलओ के माध्यम से सभी मतदाताओं को प्राप्त कराना सुनिश्चित करें।
उन्होने निर्देशित किया कि प्रत्येक दशा में दिनांक 22 फरवरी तक सभी बूथों के मतदाताओं को मतदाता पर्ची अवश्य वितरित कर दी जाये।
बूथवार अनुपस्थित मतदाता लिस्ट जो पूर्व तैयार की जा चुकी है उन मतदाताओं की मतदाता पर्ची कदापि न वितरित की जाये और ऐसे बची हुई मतदाता पर्ची का निर्धारित प्रारूप पर सूचना तैयार की जाये।
कमिशनिंग के दौरान यदि जो ईवीएम खराब हो रही है उसे आयोग द्वारा निर्धारित प्रोफार्मा पर सूचना बना ली जाये।
उन्होने विधानसभा विश्वनाथगंज एवं बाबागंज पर प्रकाश लाइट की व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त तथा प्रभारी टेन्ट को निर्देशित किया कि सभी विधानसभाओं में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था दुरूस्त करने का निर्देश दिया।
महुली मण्डी परिसर में निर्वाचन ड्यूटी में लगाये गये अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत की गयी कि शौचालय की साफ-सफाई ठीक नही है जिस पर जिलाधिकारी ने मण्डी परिसर सचिव को निर्देशित किया कि तत्काल मण्डी स्थित शौचालयों की सफाई करा दी जाये इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ