वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ के जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में दिनांक 12 मार्च 2022 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों के निस्तारण के सम्बन्ध में समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट के साथ जनपद न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में बैठक की गयी।
जनपद न्यायाधीश द्वारा सभी न्यायिक मजिस्ट्रेट को राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु पक्षकारों को अधिक से अधिक संख्या में नोटिस भेजने व नोटिस की तामीला की मानीटरिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
कुण्डा व लालगंज के सिविल जज को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जनपद न्यायाधीश द्वारा निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी लोक अदालत आलोक द्विवेदी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नीरज कुमार त्रिपाठी, सिविल जज सी0डि0 एफ0टी0सी0 द्वितीय बलराज दास एवं समस्त सिविल जज उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ