अलीम खान
अमेठी: विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आज तीसरे दिन मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक डा. अंकुर लाठर की अध्यक्षता में मनीषी महिला महाविद्यालय व इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज गौरीगंज के 20 कक्षों में 20 मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से मतदान कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण दो पालियों में दिया गया, जिसमें प्रथम पाली में 800 तथा द्वितीय पाली में 800 कुल 1600 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया,
प्रशिक्षण के दौरान बेवजह बाहर घूमते पाए जाने पर दो महिला कार्मिकों एकता त्रिपाठी व सुधा वर्मा का मुख्य विकास अधिकारी ने एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए साथ ही 19 फरवरी को दोबारा से प्रशिक्षण प्राप्त करने को कहा।
आज प्रशिक्षण के दौरान कुल 1573 मतदान कार्मिकों ने उपस्थित होकर अपना प्रशिक्षण प्राप्त किया, 27 कार्मिक प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे। जिनमें गिरीश कांत मिश्रा, मधुप्रिया, सरिता सिंह, उदय राज, उमेश कुमार, रामदीन, दीपिका, विश्वनाथ गुप्ता, मनोज कुमार यादव, मोहम्मद सादिक, शीबा महमूद, आलोक रंजन, इंदुजैन, रणवीर सिंह, राम लखन, निशा, यशस्विनी भट्ट, रामयस यादव, त्रिभुवन उपाध्याय, रविंद्र यादव, हिमांशु मिश्रा, भास्कर मिश्रा, हरिराम चौरसिया, रामलाल, मोहम्मद रशीद, रामजियावन व अगम सिंह के नाम शामिल हैं।
अनुपस्थित रहे कार्मिकों को मुख्य विकास अधिकारी ने 19 फरवरी को अनिवार्य रूप से अपना प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए, अन्यथा की स्थिति में संबंधित कार्मिक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
आज प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मतदान कार्मिकों को आयुष किट के साथ स्टेशनरी सामग्री वितरित किया गया व 299 मतदान कार्मिकों ने पोस्टल बैलट के माध्यम से अपना मतदान किया।
जिनमें तिलोई विधानसभा के 55, जगदीशपुर के 52, अमेठी के 167 व गौरीगंज के 25 कार्मिकों ने पोस्टल बैलट से अपना मतदान किया।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, प्रभारी प्रशिक्षण अधिकारी अजय सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार पाठक सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ