रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। विधानसभा निर्वाचन के तत्वावधान में कन्हैया लाल इंटर कालेज करनैलगंज में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार मिश्रा ने कालेज में चुनाव से सम्बन्धित कार्यक्रमों का जायजा लिया।
विद्यालय के सभी कर्मचारियों सहित विद्यार्थियों को संबोधित किया। दोनों अधिकारियों ने छात्र छात्राओं से चुनाव में निष्पक्ष भागीदारी करते हुए मतदाताओं को प्रेरित करने का संकल्प दिलाया।
विद्यालय में स्लोगन लेखन, मेहंदी, रंगोली तथा पोस्टर मेकिंग, वाद- विवाद प्रतियोगिता कराई गई।
सभी कार्यक्रमों में कन्हैया लाल इंटर कालेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जो विद्यालय के लिए सबसे ऐतिहासिक पल रहा। सारे कार्यक्रम में एनसीसी कैडेटों व स्काउट बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
जिसका जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार ने चर्चा किया। उन्होंने कहा कि एनसीसी एवं स्काउट बच्चों के द्वारा मतदाताओं को अधिक से अधिक चुनाव के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया जा सकता है।
कार्यक्रम का सफल आयोजन मेजर राजाराम तथा स्काउट प्रभारी अमित श्रीवास्तव एवं शिव कुमार पाठक ने संयुक्त रूप से किया।
प्रधानाचार्य डीपी मौर्य ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी हीरालाल तथा विधानसभा के नोडल अधिकारी अजय श्रीवास्तव को धन्यवाद ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ