Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Up election 2022:मूछें हो तो ऐसी...! जाने कौन है अंसार अहमद? किस पार्टी से लड़ रहे चुनाव?

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के प्रत्याशी चर्चा में आने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। 


कुछ ऐसा ही नजारा प्रयागराज जनपद के विधानसभा सीट फाफामऊ से देखने को मिल रहा है। 


यहां से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारअंसार अहमद अपनी मूछों को लेकर चर्चा में आ गए हैं। वीरप्पन जैसीमूछें होने के कारण जहां भी चुनाव प्रचार में निकलते हैं। लोग इन्हें घेर लेते हैं।



वर्ष 2012 में सपा के टिकट पर फाफामऊ से चुने गए थे विधायक


मुझे रखकरचर्चा में आए पूर्व विधायक अंसार अहमद पर समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर अपना भरोसा जताया है ।


वर्ष 2012 के चुनाव मेंअपने निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा उम्मीदवार गुरु प्रसाद मौर्य को 5296 मतों के अंतर से चुनाव हराकर विधानसभा पहुंचे थे।


वर्ष 2017 के चुनाव मेंसपा के टिकट पर चुनाव लड़े लेकिन योगी मोदी की लहर के चलतेभाजपा के विक्रमजीत मौर्या से 25985 मतों से पराजित हो गए। 


इस बार इनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के गुरु प्रसाद मौर्या से माना जा रहा है। 2012 के चुनाव पर नजर डालें तो इन्होंने आमने सामने चुनाव लड़कर गुरु प्रसाद मौर्या को पराजित किया था। 


बता दें कि प्रयागराज में पांचवें चरण में 27 फरवरी को मतदान होना है। ऐसे में नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दौर चल रहा है। 


1 फरवरी से शुरू हुए नामांकन का सोमवार को सातवां दिन था। यहां पर 8 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच तथा 9 फरवरी को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। 


ऐसे में राजनीतिक दलों के प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।


प्रयागराज की सभी विधानसभा सीटों पर सपा ने घोषित किए अपने उम्मीदवार


प्रयागराज जनपद की 12 विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। 


प्रयागराज जिले की सपा ने प्रयागराज जिले की प्रतापपुर सीट से विजमा यादव प्रयागराज पश्चिम से अमरनाथ मौर्य प्रयागराज दक्षिण से रहीस चंद्र मौर्य सोराव से गीता पासी हड़िया से हाकिम चंद्र बिंद मेजा से संदीप पटेल करछना से उज्जवल रमण सिंह प्रयागराज उत्तरी से संदीप यादव  बारा विधानसभा सीट से अजय मुन्ना यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। सहित 12 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे