वासुदेव यादव ब्यूरो चीफ
अयोध्या। अयोध्या में हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक माने जाने वाली द्रहगाह हज़रत शीष अलैहिस्सलाम का दो दिवसीय सालाना उर्स आज सम्पन्न हुआ।
अयोध्या के मणिपर्वत रोड स्थित पैगम्बर हज़रत शीष अलैहिस्सलाम का दो दिवसीय सालाना उर्स शनिवार से बड़े ही अदबो एहतेराम से मनाया गया।
पैग़मर हज़रत शीष अलैहिस्सलाम के सज्जादा नशीन अलौदे मखदुम पीर सैय्यद मोहम्मद आसिफ फिरदौसी ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत उर्स का अयोजन हुआ।
रविवार को सुबह कुरआन ख्वानी के बाद सुबह 10 बजे ग़ुस्ल मज़ार शरीफ का आयोजन हुआ।
दूर दराज से आने वाले जायरीनों ने अपने अकीदत के हिसाब से मज़ार पर चादर पोशी व गुल पोशी करते हुए दुआएं मांगी।
सज्जादा नशीन हज़रत शीष अलैहिस्सलाम व औलादे मखदूम मौलाना मोहम्मद आसिफ फिरदौसी ने बताया कि हज़रत शीष पैगम्बर वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित दो दिवसीय सालाना उर्स अरबी माह के 3 व 4 रजब को मनाया जाता है, जोकि इस फरवरी माह को 5व 6 तारीख को मनाया गया।
दो दिवसीय उर्स के मौके पर ऑल इंडिया नातिया मुशायरा का भी आयोजन हुआ, जिसमें बरेली से आज़म रज़ा तहसीनी,बहराइच से ज़ाकिर इस्माइली, कानपुर से नूर अहमद नूर, बनारस से सद्दाम, लखनऊ से ताहिर सहित अन्य मशहूर शायर शामिल होंगे।
जबकि उत्तराखंड से मुफ़्ती इरफानुलहक़, सोनभद्र से मुफ़्ती शब्बीर अहमद, केरला से मुफ़्ती जियाउल हक सहित अन्य कई नामी गिरामी उल्माए किराम भी ईदमिलादुन्नबी को खेताब(संबोधित) किये। कार्यक्रमों के बारे में दरगाह के मोतवल्ली सैय्यद हेलाल अहमद ने बताया कि दो दिन लंगर का भी आयोजन हुआ।
उर्स के अंतिम दिन यानी रविवार को देर रात तक आल इंडिया नातिया मुशायरा का आयोजन हुआ।
इस कार्यक्रम में अयोध्या सपा विधायक प्रत्याशी पूर्व मंत्री पवन पांडे सैयद हेलाल अहमद मोहम्मद आजम कादरी सामाजिक कार्यकर्ता नन्हे मियां अब्दुल हकीम जुनेद सपा नेता मोहम्मद शोएब खान अब्दुल कादिर मोहम्मद चांद सहित अन्य सैकड़ों लोग शामिल रहे।
कार्यक्रम में आए सभी का यहां के मुतवल्ली सैयद हेलाल अहमद ने स्वागत सम्मान किए।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ