Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

तरबगंज में भूमाफियाओं की कारस्तानी, जालसाजी कर कराया बैनामा, पीड़ित पहुँचा एसपी के दरबार , लगाई न्याय की गुहार


रमेश कुमार मिश्र..

तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत भानपुर में भू.माफियाओं ने पीड़ित शिवकली की जमीन जालसाजी करके अपने नाम बैनामा करवा लिया जानकारी होने पर पीड़ित एसपी के दरबार में पहुँचकर न्याय की गुहार की है ।



अब देखना है की पीड़ित को न्याय मिलता है या शिकायत कूढ़ेदान में फेक दी जाती है।

पीड़ित का आरोप


बताते चले की तरबगंज थानक्षेत्र के ग्रामपंचायत भानपुर निवासी पीड़िता शिवकली पत्नी सिद्धप्रसाद ने एसपी गोण्डा को दिऐ शिकात पत्र में आरोप लगाया की ग्रामपंचायत असरथा निवासी श्रीनरायन पुत्र सीतासरन,पाटनदीन पुत्र सीतासरन,ग्रामपंचायत गड़ौली निवासी कपीश कुमार पुत्र रामशंकर व ग्रामपंचायत रामापुर निवासी डब्बू पुत्र मोतीसिंह आदि भू.माफियाओं ने हमारी जमीन जालसाजी करते हुए किसी दूसरी महिला को खड़ा करके 2011में बैनामा करवा लिया है।



जिसकी जानकारी जनवरी 2022में जब खतौनी निकालने तहसील गयी तब पता चला जिसकी शिकायत एसपी गोण्डा से करते हुए न्याय की माँगकर रही हूँ।



पूछने पर पीड़िता के पुत्र ने बताया की साहब हम लोग बाहर रहकर नौकरी करते है घर पर केवल हमारी माँ रहती है और जमीन भी माँ के नाम थी। 


जिसका बैनामा उपरोक्त भू.माफियाओं ने जालसाजी करके दूसरी महिला को खड़ा करके लिखवा लिया ।


जानकारी होने पर एसपी गोण्डा से शिकायत की है लेकिन अभी कोई कार्यवाही नही हुई है।


अब सवाल ये उठर हा है की भू.माफिया इतना सक्रीये है कि कब किसकी जमीन जालसाजी करके बैनामा करवाले कुछ भी पता नही है और इनके खिलाफ कोई कार्यवाही भी नही हो रही है। 



जिससे पीड़ित दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है।लोगो की निगाहे लगी है की क्या पीड़िता को न्याय मिलेगा जो अभी अन्धेरे में है।


क्या कहते है जिम्मेदार.

सीओ संसारसिंह राठी ने फोन पर बताया की एसपी के यहाँ से शिकायत आई है पीड़िता को बुलाया गया है जाँचकरवाकर भू.माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे