कृष्ण मोहन
महाराष्ट्र के लोकप्रिय समाजसेवक सिध्देश अभंगे पटरी पर रोजगार जीवन यापन करने वाले तथा पटरी सोने वाले आशाओं की मदद करते हुए कंबल व स्वेटर वितरण करके कहा कि यह सेवा गरीब एवं असहाय के लिए किया है । श्री सिध्देश अभंगे ने बताया कि अपने फाउंडेशन के जरिए आए थे ।निरंतर सामाजिक कार्य करते रहते हैं उन्होंने बताया कि फाऊंडेशन कि तरफ से अजय पासी के नेतृत्व में गरिबों को कम्बल वितरण किया गया. युवा पिढी के लिये नये संकल्प और सामाजिक कार्य हेतु यह कार्यक्रम कुशाग्र और सत्यम भाई ने आयोजन किया ।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ