आयुष मौर्य
धौरहरा खीरी। 23 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रों के द्वारा कस्बे में जागरूकता रैली निकाली गई।
शुक्रवार को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली जागरूकता रैली बाजार होते हुए कस्बे के मैनरोड से होते हुए में निकाली गई जिसका तहसील में समापन किया गया।
जिसमें 23 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
अबकी बार मतदान 90पार ,23फरवरी को पहला काम मतदान, मतदान जैसे श्लोगन के नारे लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया।
प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने बताया कि 23 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में इस बार चुनाव आयोग का लक्ष्य है कि मतदान 90 प्रतिशत से अधिक हो।
जागरूकता रैली में राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विनोद कुमार, राजेश मिश्रा, अंजनी अवस्थी सहित छात्र मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ