Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR:शारदा पब्लिक स्कूल में मनायी गयी रामकृष्ण परमहंस की जयंती


अखिलेश्वर तिवारी

जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के शारदा पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को रामकृष्ण परमहंस की जयंती पूरी निष्ठा व आदर के साथ मनाया गया । 


विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं के साथ छात्र छात्राओं ने भी रामकृष्ण परमहंस के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बताए सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया ।


18 फरवरी को जिला मुख्यालय के शारदा पब्लिक स्कूलमें रामकृष्ण परमहंस जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । 

विद्यालय के सभी छात्र व छात्राओं ने रामकृष्ण परमहंस जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी तथा उन्होंने संकल्प लिया कि हमें भी रामकृष्ण परमहंस जी के दिए गए मार्गदर्शन पर चलना चाहिए । 

विद्यालय के सभी शिक्षकगण ने भी जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ नितिन कुमार शर्मा के मार्गदर्शन मे रामकृष्ण परमहंस की जयंती मनाई गई । 


प्रधानाचार्य डॉ शर्मा ने रामकृष्ण परमहंस के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी । 


उन्होने कहा की रामकृष्ण जी बचपन से ही ईश्वर पर अटूट श्रद्धा रखते थे। वह मानते थे कि ईश्वर हमें एक दिन जरूर मार्गदर्शन देंगे । 


ईश्वर के दर्शन पाने के लिए उन्होंने कठोर तप और साधना की। ईश्वर के प्रति भक्ति और साधना के कारण वह इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि सारे धर्म समान है और उन्होंने मानव सेवा को ही सबसे बड़ा धर्म समझा । 


इसी कारण उन्होंने लोगों से हमेशा एकजुट रहने और सभी धर्मों का सम्मान करने की अपील की।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे