Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर के बृजलाल पान्डेय महाविद्यालय में आयोजित स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

दिनेश कुमार

गोण्डा।स्काउड एवं गाइड से नव युवको को पूर्ण शारीरिक,मानसिक,बौद्धिक,सामाजिक तथा आध्यात्मिक क्षमताओ का विकास  होता है। 


जिससे वे एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपनी क्षमताओं के द्वारा स्थानीय,राष्ट्रीय,अन्तर्राट्रीय स्तर पर योगदान करते हैं। 


यह बातें मनकापुर के बृजलाल पान्डेय महाविद्यालय बैरीपुर रामनाथ में आयोजित स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण समापन शिविर के मौके पर छात्र छात्राओ को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कोतवाली के उपनिरीक्षक ओम प्रकाश यादव ने कही।कार्यक्रम का संचालन पूजा पान्डेय ने किया।

 

कार्यक्रम में सबसे पहले अतिथियों का स्वागत किया गया। 


इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक दिलीप कुमार पान्डेय ने स्काउट गाइड के शावक व बुलबुल को सम्बोधित करते  कहा कि स्काउट एवं गाइड के प्रशिक्षित छात्र छात्राओं को सेना, पुलिस,सीआईसीएसएफ,आईटीबीपी, जल सेना,वायु सेना में भर्ती  में प्राथमिकता मिलती है। 


इन्ही में से राष्ट्पति एवार्ड से सम्मानित स्काउड एवं गाइड के छात्र छात्राओं को रेल किराये में पचास प्रतिशत की छूट मिलती है।देश युवाओं की तरफ देख रहा है। 


इसलिए सीखे गये कौशल का देशहित में प्रयोग करें। महाविद्यालय के निर्देशक अमित पान्डेय ने कहा इस तरह के प्रशिक्षण में नैतिकता संहिता का पाठ पढाया जाता है।


छात्राओं के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिएप्रतिबद्ध है। शिविर संचालक मोहम्मद तुफैल ने स्काउड गाइड के जन्मदाता लार्ड वेडेन पावेल , गांठ,शीर बैंड के बारे में बताया। 


इस मौके पर महाविद्यालय के प्रोफेसर विपिन लाल पान्डेय,अजय द्विवेदी,आषीश पान्डेय,मंजू पान्डेय,सना खातून,बजरंग उपाध्याय,अवधेश उपाध्याय नकछेद प्रसाद आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे