जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के वीर विनय चौराहा स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर सभागार में रविवार को प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम का आयोजन चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ प्रांजल त्रिपाठी द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर प्रमोद श्रीवास्तव ने किया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर कौशल्या गुप्ता व मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा राजस्थान प्र0देश संगठन के महामंत्री चंद्रशेखर युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष नितिन मित्तल, प्रदेश संयोजक एकात्म प्रतिष्ठान, क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र बलरामपुर जिला प्रभारी त्रियंबक तिवारी संत महेंद्र दास का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ ।
जानकारी के अनुसार प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य वक्ता प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि वर्तमान समय में चल रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत मिलने जा रही है ।
शेष बचे चरणों में भाजपा को अधिक से अधिक रिकॉर्ड मतों से जिता कर हमें योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाना है ।
सभी वक्ताओं ने संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं तथा बूथ स्तर तक लगे हुए कार्यकर्ताओं से अपने मतदाताओं को हर हाल मे बूथ तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया ।
कार्यक्रम में एनजीओ प्रकोष्ठ के संयोजक अजय मिश्रा, महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता, विद्यालय प्रबंधक, अध्यापक, वरिष्ठ अधिवक्ता, व्यापारी, रोटरी क्लब, रोटरी ग्रेटर, इनरव्हील क्लब, ताइक्वांडो संघ, व आर्य वीर दल के प्रबुद्ध जन मौजूद रहे ।
बैठक में "जन-जन ने भरी हुंकार यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार" नारे को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया गया ।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रबुद्ध वर्ग के जिला संयोजक डॉक्टर तुलसीष दुबे द्वारा किया गया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ