Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...छत्रपति शिवाजी की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित




अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती शनिवार को मनाई गई । जयंती अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी ने छत्रपति शिवाजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और बच्चों को विस्तार से जानकारी दी । विद्यालय में भाषण तथा कला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई ।



जानकारी के अनुसार शहर के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज एक बहादुर, बुद्धिमान, शौर्यवीर व दयालु शासक थे । उनका जन्म 19 फरवरी 1627 ईस्वी को मराठा परिवार में महाराष्ट्र के शिवनेरी में हुआ था ।शिवाजी के पिता का नाम शाह जी और माता का नाम जीजाबाई था । माता जीजाबाई धार्मिक स्वभाव वाली होते हुए भी गुण स्वभाव व व्यवहार में वीरांगना नारी थी । इसी कारण उन्होंने बालक शिवा का पालन पोषण रामायण, महाभारत तथा अन्य भारतीय वीर आत्माओं की उज्जवल कहानियां सुना कर और शिक्षा देकर किया था । बचपन में शिवाजी अपनी आयु के बालक इकट्ठे करके उनके नेता बनकर युद्ध करने का खेल खेला करते थे । दादा कोंडदेव के संरक्षण में उन्हें सभी तरह के सामाजिक युद्ध आदि विधाओं में भी निपुण बनाया था । धर्म, संस्कृति और राजनीति की भी उचित शिक्षा दिलवाई थी । 



उस युग में परम संत रामदेव के संपर्क में आने से शिवाजी पूर्णतया राष्ट्र प्रेमी, कर्तव्य परायण एवं कर्मठ योद्धा बन गए । छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्म जयंती पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए । कार्यक्रमों अंतर्गत भाषण मे अंजली मिश्रा, गरिमा चौधरी, अंशिका शुक्ला, शिवेंद्र शुक्ला, आर्य शुक्ला, अलीना नसीम, कुरेशिया, वंशिका श्रीवास्तव, मासु श्रीवास्तव, अमित शुक्ला, सोनी पांडे, निखिल त्रिपाठी, श्रेयांश मिश्रा, आदित्य गुप्ता, आयुषी श्रीवास्तव व अंशिका यादव ने अपने विचार रखे । इसी क्रम में कला एवं पोस्टर प्रतियोगिता के अंतर्गत स्नेहा दुबे, दाऊद परवीन, अंजली मिश्रा, प्रतिभा शुक्ला, रजा खान, गरिमा चौधरी, दिव्यांशी पांडे, कार्तिकेय मिश्रा, सोनी पांडे व अंकिता पांडे ने अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया । इस अवसर पर विद्यालय के सह निर्देशक आकाश तिवारी, अध्यक्ष डॉ पीएन तिवारी, कोषाधक्ष मीता तिवारी, उपाध्यक्ष शैलेश तिवारी, उप प्रधानाचार्य संतोष श्रीवास्तव, शिखा पांडे, राघवेंद्र त्रिपाठी, अशोक कुमार शुक्ला, एके तिवारी, टीएन शुक्ला, मेराज अहमद, पूनम चौहान, राजमणि लता श्रीवास्तव किरण मिश्रा नीलम श्रीवास्तव नेहा श्रीवास्तव अर्चना श्रीवास्तव, विश्वनाथ तिवारी, अखिलेश शुक्ला, कपिल निषाद, आकृष्ट शुक्ला, डीडी पांडे, शालिनी शुक्ला, दुर्गा प्रसाद यादव, आशुतोष मिश्रा, अशोक चौहान, वली आलम, राजीव श्रीवास्तव एवं मनोज शुक्ला मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे