अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार अभियान तेज है ।तुलसीपुर विधानसभा से प्रत्याशी विधायक कैलाश नाथ शुक्ला के समर्थन में रविवार को धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू द्वारा अपने ग्राम सभा कैली में जनसभा का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र तुलसीपुर के ग्राम सभा कैली वासियों को संबोधित करते हुए तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने कहा कि मैंने 5 वर्ष विधायक के रुप में नहीं कार्यकर्ता और सेवक के रूप में कार्य किया है । बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक कोई भी मेरा हाथ पकड़ कर अपनी बात कह सकता है । अभी तक जो विधायक तुलसीपुर क्षेत्र के रहे थे वह बंदूकों के साए में रहते थे । उनसे मिलना और बात करना भी मुश्किल था। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में जितना विकास हुआ उतना किसी के कार्य में नहीं हुआ है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में गुंडे माफिया आज घरों से नहीं निकल रहे हैं ।अधिकांश जेल की सलाखों के पीछे है । सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुँचा है । योजनायें इतनी है कि गिनाया नहीं जा सकता है । उन्होंने कहा कि आज सभी वर्गों के लोग भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा कर रहे हैं । विपक्ष इस चुनाव में कही नही है । हम प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतने जा रहे हैं । पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का परचम फिर लहरायेगा । उन्होंने कहा कि 3 मार्च सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए कमल का बटन दबाकर योगी आदित्यनाथ को पुनः प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है । जन सभा को श्री राम कथावाचक संत सर्वेश जी महाराज, शिव प्रसाद द्विवेदी, राघव राम पांडे, शिव प्रसाद यादव, डीपी सिंह बैस, संजय शुक्ला, अशोक पांडे, अशोक आर्य, शुभेंद्र गौरव, जगदीश पासवान, चेतराम पाल, पप्पू द्विवेदी, देवता शुक्ला प्रताप सैनी, जनार्दन मिश्रा, संतराम पाठक, राम जी अवस्थी, बुद्धि सागर अवस्थी, रामनिवास शुक्ला, राम सागर वर्मा सहित अन्य कई लोगों ने संबोधित किया।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ