अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के महारानी लाल कुंवरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक व स्वयं सेविकाओं ने स्विप कोऑर्डिनेटर मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजीव रंजन के निर्देशन में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं को सत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया ।
जानकारी के अनुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत 19 फरवरी को राष्ट्रीय सेवा योजना एम एल केपीजी कॉलेज द्वारा विशाल रैली का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक व स्वयं सेविकाओं ने रैली के रूप में बलरामपुर के निकटवर्ती पेयरा और काली थान गांव में जाकर प्रत्येक मतदाताओं के घर पर संपर्क करके उन्हें अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया तथा मताधिकार का प्रयोग न करने से अपने मनमाफिक जनप्रतिनिधि का चुनाव ना कर पाने की पीड़ा से अवगत कराया।
इस अवसर पर स्वयंसेविका स्वाति मिश्रा, महविश, स्वयंसेवक शाहबाज आलम सहित तमाम स्वयंसेवक तथा स्वयं सेविकाओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अपने विचार रखे और सभी मतदाताओं से मताधिकार का प्रयोग करने का अनुरोध किया।
इस रैली का संयोजन स्वीप कोऑर्डिनेटर एवं मुख्य कार्यक्रमाधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ राजीव रंजन के नेतृत्व में किया गया ।
सहयोगी के रुप में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्य सभी कार्यक्रम अधिकारी गण डॉ आशीष कुमार लाल, डॉ राम रहीस, डॉक्टर आलोक शुक्ला तथा विपिन कुमार एवं ड्रिंकल यादव उपस्थित रहकर रैली को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ