Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

UP ELECTION 2022: तरबगंज विधानसभा में हुई रक्षामंत्री राजनाथसिंह की जनसभा, कहा सरकार बनेगी तो किसान सम्माननिधि होगी 12हजार

पत्रकार बार्ता करने से किया इन्कार

रमेश कुमार मिश्र

तरबगंज गोण्डा।गोण्डा जिले की तरबगंज विधानसभा में आज रक्षामंत्री राजनाथसिंह ने पहुँचकर जनसभा को सम्बोधित किया और कहा की अगर भाजपा की सरकार बनी तो किसान सम्माननिधि 6के जगह 12हजार रूपये दी जायेगी।

पत्रकाऱो के सवालो से बचने के लिए बार्ता करने से इनकार कर दिया।



बताते चले की गोण्डा जिले के तरबगंज विधानसभा मे आज दिनाँक 19/02/2022 को विधायक तरबगंज प्रेमनरायन पाण्डेय ने जगदम्बा शरणसिंह महाविद्यालय बेलसर में चुनावी जनसभा का आयोजन किया। 


जिसमे पहुँचे देश के रक्षामंत्री राजनाथसिंह ने कहा की प्रदेश की योगी सरकार ने काफी विकास किया है गरीबो किसानों व नवजवानों के लिए काफी योजनाएं बनी है जो सीधे खाते में आ रही है।


 

उसे कोई बिचौलिया हड़प नही सकता है पहले की सरकार में 1रूपये जब दी जाती थी तो लाभार्थियों के पास मात्र 15पैसे पहुँचते थे 85पैसे बीच में ही गायब हो जाते थे।


 

लेकिन जबसे मोदी व योगी की सरकार बनी है तबसे सिस्टम में बदलाव कर भ्रष्टाचारीयो की नकेल कसदी गयी है ।



अब आपका हक कोई नही मार सकता, पूजीपतियों द्वारा कब्जा कर बनाई गयी बड़ी बड़ी बिल्डिंग को  धराशायी कर गरीबो के लिए आवास बनायेगे।


किसान सम्मानिधि सरकार बनने के बाद 12हजार की जायेगी और भी किसानो के लिए योजनाएं बनाई जायेगी।


आप लोग आने वाली 27ता.को कमल की बटन दबाकर तरबगंज के विधायक प्रेमनरायन पाण्डेय को भारी मतो से विजयी बनाये जिससे भाजपा की सरकार बन सके।



जनसभा में रक्षामंत्री के साथ विधायक तरबगंज प्रेमनरायन पाण्डेय सांसद कैसरगंज बृजभूषण सिंह सहित जिले के सभी भाजपा पदाधिकारी व आम आदमी मौजूद थे।



पत्रकार बार्ता करने के लिए जिले व क्षेत्र से आये पत्रकार बन्धु  इन्तजार करते है और रक्षामंत्री राजनाथसिंह ने इन्कार कर दिया जाकर सीधे हेलीकॉप्टर में बैठे और उड़ान भर दी।जिससे पत्रकार मायूस दिखे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे